SBI के नायाब तोहफे से ग्राहक को मिलेगी राहत, होम-कार लोन होंगे सस्ते

276

भारतीय स्टेट बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए नए साल पर नायाब सौगात लेकर आई है। बैंक ने यह तय किया है की अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। इससे यह फायदा होगा की होम लोन और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे। 1 जनवरी से यह कटौती लागू होगी। बैंक द्वारा इस नायब सौगात का फायदा नए और पुराने सभी तरह के ग्राहकों को मिलेगा।

अब नए मकान खरीदने वालों को बैंक 7.90 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देगा. पहले ब्याज दर 8.15 फीसदी थी. बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है। खबरों की मानी जाए तो पहले जहां होम लोन का रेट 8.15 फीसदी था।

download 1 1 -

अब वही नए होम लोन ग्राहकों को सिर्फ 7.90 फीसदी की ब्याज दर से लोन मिलेगा। इसी महीने स्टेट बैंक ने अपने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी।

यह भी पढ़ें : PNB से 110Cr रुपये का फ्रॉड करने के आरोप में फंसे ये, रह चुके हैं मारुति के MD

बैंक ने आठवीं बार इस वित्तीय वर्ष में एमसीएलआर में कटौती की है। फिलाल बैंक में होम लोन की ब्‍याज दर 8 से 9 फीसदी के बीच है। सबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी होम लोन और ऑटो लोन में करीब 25 फीसदी की हिस्सेदारी है।