ग्वालिअर में भारत बंद के तीसरें दिन भी कर्फ्यू जारी

476

ग्वालिअर में भारत बंद के तीसरें दिन भी कर्फ्यू जारी

 

 

भारत बंद के दौरान देश के अलग-२ राज्यों में दंगे थमने का नाम नहीं ले रहे है ,कई जगहों पे कर्फ्यू लगा हुआ है l
मध्य प्रदेश के ग्वालिअर में बुधबार को भी कर्फ्यू जारी रहा, इस गहमा गहमी के माहौल में लोगो को मुरार, थाटीपुर और गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में सुबह 6 से 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गईl इस दौरान के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में बाजार खुले रहेl लोग घरों से रोज़मर्रा के ज़रूरी सामन जैसे राशन ,दूध ,सब्जियां इत्यादि ,खरीदने के लिए बाहर निकले l शहर के तीन थाना क्षेत्रों में सोमवार से कर्फ्यू लगा हुआ है l हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में भारी तादात में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है l

अगर कानून व्यवस्था पर बात करें तो,ताज़ा रिपोर्ट मिलने तक पुलिस ने जिले में कुल 29 एफआईआर दर्ज की हैl इसमें करीब ५०० लोगो को आरोपी बनाया गया है l पुलिस ने अब तक कुल 65 लोगों की गिरफ्तारी की है l

0404 gavalier 1 1 -
वहीं, कर्फ्यू के चलते इन इलाकों में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स के डेढ़ हजार से ज्यादा जवान तैनात हैंl आला अधिकारी लगातार हालातों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैंl हालातों का जायजा लेने निकले ग्वालियर एडीएम शिवराज वर्मा ने कहा कि हालात सामान्य है। आगे कर्फ्यू में ढील और बढ़ाई जा सकती हैl
शहर के कलेक्टर राहुल जैन की माने तो ग्वालिअर शहर के महाराजपुरा थाना से कर्फ्यू हटा लिया गया है, जबकि तीन थाना क्षेत्रों थाटीपुर, मुरार और गोले का मंदिर थाना क्षेत्रों में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा l
अब ग्वालिअर में और कितने दिनों तक ये कर्फयू चलता है ?आम लोगो को अब तक इन् कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा ? इसपे अभी कुछ कहा नही जा सकता है l