CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड़ फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार, मैक्सवेल और बटलर के अनचाहे क्लब में हुए शामिल

6
CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड़ फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार, मैक्सवेल और बटलर के अनचाहे क्लब में हुए शामिल


CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड़ फिर नर्वस नाइंटीज का शिकार, मैक्सवेल और बटलर के अनचाहे क्लब में हुए शामिल

ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रविवार को आईपीएल 2024 के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, गायकवाड़ नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए। वह चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में महज दो रन से सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने बतौर ओपनर उतरने के बाद 54 गेंदों में 98 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके 3 छक्के लगाए।

गायकवाड़ सेंचूर से चूकने के बाद नर्वस नाइंटीज के एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं। क्रिकेट में 90 से 99 के बीच में आउट होने को नर्वस नाइंटी कहा जाता है। गायकवाड़ भारतीय लीग में तीसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बने हैं। उनके अलावा आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसी और जोस बटलर तीन मर्तबा इस फेर में फंस चुके हैं। टूर्नामेंट सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज का शिकार डेविड वॉर्नर (6) हुए हैं।

गायकवाड़ ने साथ ही आईपीएल में एक टीम के खिलाफ दो बार नर्वस नाइंटी होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एंट्री कर ली है। इस फेहरिस्त में वॉटसन, शिखर धवन, मैक्सवेल और राहुल जैसे खिलाड़ियों का नाम है। बता दें कि गायकवाड़ की पारी पारी का अंत 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ। उन्हें टी नटराजन ने लांग ऑन की दिशा में नीतिश रेड्डी के हाथों कैच कराया। वह हवाई फायर करने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज का शिकार

6 – डेविड वॉर्नर

5- केएल राहुल

5- शिखर धवन

4- विराट कोहली

4 – क्रिस गेल

3 – ग्लेन मैक्सवेल

3 – शेन वॉटसन

3- फाफ डुप्लेसी

3 – जोस बटलर

3 – ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटीज

2 – शेन वॉटसन बनाम एसआरएच

2 – शिखर धवन बनाम पीबीकेएस

2 – केएल राहुल बनाम आरआर

2 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम सीएसके

2 – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम एसआरएच

गायकवाड़ की पारी के दम पर सीएसके ने 212/3 का स्कोर खड़ा किया। सीएसके की शुरुआथ अच्छी नहीं रही थी। अजिंक्य रहाणे (9) का बल्ला नहीं चला। इसके बाद, गायकवाड़ ने डेरिल मिचेल (32 गेंदों में 52, सात चौके, एक सिक्स) के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। गायकवाड़ और शिवम दुबे (20 गेंदों नाबाद 39, एक चौका, चार सिक्स) के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 रन की पार्टनरशिप हुई। एमएस धोनी 2 गेंदों में 5 रन बनाकर नाबाद रहे।



Source link