CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, लखनऊ को दिया 218 रन का लक्ष्य

17
CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, लखनऊ को दिया 218 रन का लक्ष्य


CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, लखनऊ को दिया 218 रन का लक्ष्य

  • 20 ओवर की समाप्ति 0(W),6,6,0(W),1,1, (217 रन 7 विकेट )

  • 21:24, Apr 03 2023

    1Chennai – 217/7 20.0 ओवर्स

    अंबाती रायडू को मार्क वुड, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| इसी के साथ चेन्नई की पारी 217 रनों पर हुई समाप्त| यानी अब लखनऊ के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

  • 21:22, Apr 03 2023

    1Chennai – 216/7 19.5 ओवर्स

    मिचेल सैंटनर को मार्क वुड, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

  • 21:22, Apr 03 2023

    WChennai – 215/7 19.4 ओवर्स

    एमएस धोनी को मार्क वुड, आउट!! कैच आउट!! कॉट रवि बिश्नोई बोल्ड मार्क वुड| धोनी की छोटी सी आक्रामक पारी हुई समाप्त| वुड के नाम एक और सफलता| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसपर बल्ला चलाया| गेंद और बल्ले का संपर्क तो हुआ लेकिन मिस टाइम हो गया और डीप पॉइंट बाउंड्री पर इस कैच को लपका गया| 215/7 चेन्नई|

  • 21:20, Apr 03 2023

    6Chennai – 215/6 19.3 ओवर्स

    एमएस धोनी को मार्क वुड, छक्का! एक और बिगी!! विंटेज धोनी!! दुनिया में इस बल्लेबाज़ का कोई सानी नहीं है| माही मैजिक| भले ही ये क्रिकेट से दूर रहे लेकिन क्रिकेट इनसे दूर नहीं रह सकता| इस बार छोटी पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया और बॉल को स्टैंड्स में भेज दिया|

  • 21:18, Apr 03 2023

    6Chennai – 209/6 19.2 ओवर्स

    एमएस धोनी को मार्क वुड, छक्का! माही मार रहा है| आते के साथ ही धोनी ने बल्ला चलाया और गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया| बहुत खूब। अद्भुत शॉट। बल्लेबाज ने गेंद को हवा में स्क्वायर कट किया और थर्ड मैन की तरफ छह रन प्राप्त किये| गेंदबाज़ ने अपना सर पकड़ लिया|

  • 21:17, Apr 03 2023

    WChennai – 203/6 19.1 ओवर्स

    रवींद्र जडेजा को मार्क वुड, आउट!! कैच आउट!! कॉट रवि बिश्नोई बोल्ड मार्क वुड| एक और सफलता वुड के खाते में जाती हुई| एक बार फिर से बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया और मिड विकेट का बड़ा एरिया चुन लिया| हवा में तो गई गेंद लेकिन डीप फील्डर ने उसे लपक लिया| जडेजा फिर से निराश होते हुए पवेलियन लौटे|

  • 19 ओवर की समाप्ति 1,1,1,4,1,1, (203 रन 5 विकेट )

  • 21:14, Apr 03 2023

    1Chennai – 203/5 19.0 ओवर्स

    रवींद्र जडेजा को यश ठाकुर, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर पुल शॉट खेला| डीप से एक ही रन मिल पायेगा| 

  • 21:13, Apr 03 2023

    1Chennai – 202/5 18.5 ओवर्स

    अंबाती रायडू को यश ठाकुर, सिंगल, इस गेंद को ऑन साइड पर लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

  • 21:13, Apr 03 2023

    4Chennai – 201/5 18.4 ओवर्स

    अंबाती रायडू को यश ठाकुर, चौका! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| एक अच्छा प्रयास था आवेश द्वारा लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच पाए|

  • 21:12, Apr 03 2023

    1Chennai – 197/5 18.3 ओवर्स

    रवींद्र जडेजा को यश ठाकुर, एक और सिंगल यहाँ पर मिलेगा| अबतक इस ओवर में बड़ा शॉट नहीं आया है| इस बार सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|

  • 21:12, Apr 03 2023

    1Chennai – 196/5 18.2 ओवर्स

    अंबाती रायडू को यश ठाकुर, सिंगल!! हीव किया इस बार गेंद को मिड विकेट की तरफ| फील्डर वहां पर तैनात थे जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|

  • 21:11, Apr 03 2023

    1Chennai – 195/5 18.1 ओवर्स

    रवींद्र जडेजा को यश ठाकुर, सिंगल से यहाँ पर काम चलाना होगा| बल्लेबाज़ द्वारा बैक फुट से गेंद को पंच किया और गैप से एक रन मिल गया|

  • 18 ओवर की समाप्ति 6,1,1(1LB),6,1,1(1LB), (194 रन 5 विकेट )

  • 21:12, Apr 03 2023

    LBChennai – 194/5 18.0 ओवर्स

    रवींद्र जडेजा को मार्क वुड, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पैड्स पर लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन ही मिल पाया| 194/5 चेन्नई|

  • 21:09, Apr 03 2023

    1Chennai – 193/5 17.5 ओवर्स

    अंबाती रायडू को मार्क वुड, सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

  • 21:08, Apr 03 2023

    6Chennai – 192/5 17.4 ओवर्स

    अंबाती रायडू को मार्क वुड, छक्का! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| इस ओवर का दूसरा सिक्स वुड के खिलाफ अंबाती ने लगाया है| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है|

  • 21:08, Apr 03 2023

    LBChennai – 186/5 17.3 ओवर्स

    रवींद्र जडेजा को मार्क वुड, लेग बाई के रूप में एक सिंगल आया| गुड लेंथ से अंदर आई गेंद सीधा जाकर पैड्स से टकराई और गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

  • 21:06, Apr 03 2023

    1Chennai – 185/5 17.2 ओवर्स

    अंबाती रायडू को मार्क वुड, सिंगल!! स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

  • 21:06, Apr 03 2023

    6Chennai – 184/5 17.1 ओवर्स

    अंबाती रायडू को मार्क वुड, छक्का! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया डीप मिड विकेट की दिशा में, गेंद सीधा स्टैंड्स में जा गिरी छह रनों के लिए| 

  • 17 ओवर की समाप्ति 1,1,1,1,4,0(W), (178 रन 5 विकेट )

  • 21:07, Apr 03 2023

    WChennai – 178/5 17.0 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को आवेश खान, आउट!!!! आउट!! कॉट यश ठाकुर बोल्ड आवेश खान| 8 रन बनाकर स्टोक्स लौटे पवेलियन| इस बार भी बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ लेकिन लीडिंग एज दे बैठे| हवा में खिल गई शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गेंद जिसे फील्डर ने बड़ी आसानी से लपक लिया| सोच सही थी स्टोक्स की लेकिन अतिरिक्त उछाल के चलते चकमा खा गये और कैच थमा बैठे| 178/5 चेन्नई|

  • 21:03, Apr 03 2023

    4Chennai – 178/4 16.5 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को आवेश खान, चौका! ये लीजिये स्टोक्स ने भी अब अपना हाथ खोलना शुरू कर दिया है| इस बार मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

  • 21:02, Apr 03 2023

    1Chennai – 174/4 16.4 ओवर्स

    अंबाती रायडू को आवेश खान, सिंगल!! इस बार फ्रंट फुट से गेंद को गैप में पंच किया जहाँ से एक रन मिला|

  • 21:02, Apr 03 2023

    1Chennai – 173/4 16.3 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को आवेश खान, सिंगल से यहाँ पर भी काम चलाना होगा| आगे निकलकर कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

  • 21:01, Apr 03 2023

    1Chennai – 172/4 16.2 ओवर्स

    अंबाती रायडू को आवेश खान, इस बार स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

  • 21:00, Apr 03 2023

    1Chennai – 171/4 16.1 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को आवेश खान, लेंथ गेंद!! बल्लेबाज़ ने उसपर पुल शॉट लगाया लेकिन मिड विकेट फील्डर ने उसे रोक दिया| एक ही रन मिला|

  • 21:00, Apr 03 2023

    0Chennai – 170/4 16.0 ओवर्स

    अंबाती रायडू को रवि बिश्नोई, इस बार आगे आकर सामने की तरफ शॉट खेला जिसे बोलर ने रोक दिया| 170/4 चेन्नई|

  • 16 ओवर की समाप्ति 1(1WD),1,0(W),0,0,4, (170 रन 4 विकेट )

  • 20:59, Apr 03 2023

    4Chennai – 170/4 15.5 ओवर्स

    अंबाती रायडू को रवि बिश्नोई, चौका! बड़े शॉट के साथ अंबाती ने खोला अपना खाता| गुगली गेंद को परखा और स्वीप शॉट लगा दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|

  • 20:58, Apr 03 2023

    0Chennai – 166/4 15.4 ओवर्स

    अंबाती रायडू को रवि बिश्नोई, इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं हो पायेगा यहाँ पर|

  • 20:58, Apr 03 2023

    0Chennai – 166/4 15.3 ओवर्स

    अंबाती रायडू को रवि बिश्नोई, डॉट गेंद!!, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

  • 20:56, Apr 03 2023

    WChennai – 166/4 15.2 ओवर्स

    मोईन अली को रवि बिश्नोई, आउट!! स्टंप!! निकोलस पूरन बोल्ड रवि बिश्नोई| 19 रनों पर मोईन की तेज़ तर्रार पारी का हुआ अंत| लगातार बड़े शॉट्स खेल रहे थे मोईन और इस बार भी सोच वही थी लेकिन गेंदबाज़ ग़लत चुन लिया| गुगली गेंद पर आगे आकर लेग साइड पर हीव करने चले गए| टर्न से पूरी तरह से बीट हुए और कीपर के दस्तानों में गई गेंद| बल्लेबाज़ आधे पिच पर थे इस वजह से स्टम्पिंग का मौका बन गया और पूरन ने काम तमाम कर दिया| 166/4 चेन्नई|

  • 20:53, Apr 03 2023

    1Chennai – 166/3 15.1 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को रवि बिश्नोई, गुगली गेंद| कवर पॉइंट की तरफ उसे खेला जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

  • 20:53, Apr 03 2023

    WDChennai – 165/3 15.1 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को रवि बिश्नोई, वाइड! लेग साइड से काफी बाहर जाती हुई गेंद को अंपायर ने वाइड का इशारा दिया| 

  • 15 ओवर की समाप्ति 1,0,1,4,4,4, (164 रन 3 विकेट )

  • 20:53, Apr 03 2023

    4Chennai – 164/3 15.0 ओवर्स

    मोईन अली को आवेश खान, चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर मोईन अली के बल्ले से आती हुई!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|

  • 20:52, Apr 03 2023

    4Chennai – 160/3 14.5 ओवर्स

    मोईन अली को आवेश खान, चौका!!! मोईन के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

  • 20:51, Apr 03 2023

    4Chennai – 156/3 14.4 ओवर्स

    मोईन अली को आवेश खान, चौका!!!! मोईन अली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर ने वहां पर भरपूर प्रयास किया गेंद को फील्ड करने का लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर सीमा रेखा के बाहर निकल गई चार रनों के लिए|

  • 20:50, Apr 03 2023

    1Chennai – 152/3 14.3 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को आवेश खान, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

  • 20:50, Apr 03 2023

    0Chennai – 151/3 14.2 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को आवेश खान, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

  • 20:49, Apr 03 2023

    1Chennai – 151/3 14.1 ओवर्स

    मोईन अली को आवेश खान, सिंगल!! इस बार बैकफुट से गेंद को सामने की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|

  • 14 ओवर की समाप्ति 1,6,6,0,0(W),0, (150 रन 3 विकेट )

  • 20:48, Apr 03 2023

    0Chennai – 150/3 14.0 ओवर्स

    बेन स्टोक्स को रवि बिश्नोई, डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार पॉइंट की तरफ गेंद को खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

  • 20:47, Apr 03 2023

    WChennai – 150/3 13.5 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, आउट!!! कैच आउट!!! लखनऊ के हाथ लगी बड़ी सफ़लता!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी पहली विकेट!! शिवम दुबे 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर सीधा शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर मार्क वुड के हाथो में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 150/3 चेन्नई|

  • 20:47, Apr 03 2023

    0Chennai – 150/2 13.4 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, एक और बार बड़ा शॉट लगाने का दुबे ने प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के हाथ में गई|

  • 20:45, Apr 03 2023

    6Chennai – 150/2 13.3 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, छक्का!!! गगनचुम्भी सिक्स!!! ओवरपिच गेंद जो कि बल्लेबाज़ के रडार में थी उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर भेजा बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया|

  • 20:45, Apr 03 2023

    6Chennai – 144/2 13.2 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, छक्का!!! शिवम दुबे के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

  • 20:44, Apr 03 2023

    1Chennai – 138/2 13.1 ओवर्स

    मोईन अली को रवि बिश्नोई, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

  • 13 ओवर की समाप्ति 1,1,0,0,6,4, (137 रन 2 विकेट )

  • 20:43, Apr 03 2023

    4Chennai – 137/2 13.0 ओवर्स

    शिवम दुबे को यश ठाकुर, चौका!!! एक और बेहतरीन शॉट शिवम दुबे के बल्ले से आती हुई!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

  • 20:43, Apr 03 2023

    6Chennai – 133/2 12.5 ओवर्स

    शिवम दुबे को यश ठाकुर, छक्का!!! ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

  • 20:44, Apr 03 2023

    0Chennai – 127/2 12.4 ओवर्स

    शिवम दुबे को यश ठाकुर, बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| गेंद की गति से यहाँ पर बीट हो गए| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं मिला|

  • 20:41, Apr 03 2023

    0Chennai – 127/2 12.3 ओवर्स

    शिवम दुबे को यश ठाकुर, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

  • 20:41, Apr 03 2023

    1Chennai – 127/2 12.2 ओवर्स

    मोईन अली को यश ठाकुर, बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेला| जहाँ से एक रन मिल गया|

  • 20:40, Apr 03 2023

    1Chennai – 126/2 12.1 ओवर्स

    शिवम दुबे को यश ठाकुर, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

  • 12 ओवर की समाप्ति 1,0,1,1,2,0, (125 रन 2 विकेट )

  • 20:39, Apr 03 2023

    0Chennai – 125/2 12.0 ओवर्स

    मोईन अली को रवि बिश्नोई, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

  • 20:39, Apr 03 2023

    2Chennai – 125/2 11.5 ओवर्स

    मोईन अली को रवि बिश्नोई, पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद जहाँ से 2 रन मिल गया|

  • 20:38, Apr 03 2023

    1Chennai – 123/2 11.4 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

  • 20:38, Apr 03 2023

    1Chennai – 122/2 11.3 ओवर्स

    मोईन अली को रवि बिश्नोई, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

  • 20:38, Apr 03 2023

    0Chennai – 121/2 11.2 ओवर्स

    मोईन अली को रवि बिश्नोई, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

  • 20:40, Apr 03 2023

    1Chennai – 121/2 11.1 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

  • 11 ओवर की समाप्ति 4,0(W),1,0,1,0, (120 रन 2 विकेट )

  • 20:35, Apr 03 2023

    0Chennai – 120/2 11.0 ओवर्स

    मोईन अली को मार्क वुड, डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

  • 20:34, Apr 03 2023

    1Chennai – 120/2 10.5 ओवर्स

    शिवम दुबे को मार्क वुड, चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

  • 20:34, Apr 03 2023

    0Chennai – 119/2 10.4 ओवर्स

    शिवम दुबे को मार्क वुड, शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

  • 20:33, Apr 03 2023

    1Chennai – 119/2 10.3 ओवर्स

    मोईन अली को मार्क वुड, सिंगल के साथ मोईन ने खोला अपना खाता| लेग साइड पर इस गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए खेला| एक रन हासिल हुआ|

  • 20:32, Apr 03 2023

    WChennai – 118/2 10.2 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को मार्क वुड, आउट!!! कैच आउट!!! चेन्नई टीम को लगा एक और झटका!!! मार्क वुड के हाथ लगी विकेट!! बेहतरीन कैच यहाँ पर क्रुणाल पंड्या के द्वारा देखने को मिला!!! डेवोन कॉनवे 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए बल्लेबाज़| इसी बीच बल्ले के स्टीकर को लगकर गेंद मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर क्रुणाल पंड्या ने मिड विकेट बाउंड्री से आगे की ओर भागकर डाईव लगाया और कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 118/2 चेन्नई|

  • 20:30, Apr 03 2023

    4Chennai – 118/1 10.1 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को मार्क वुड, चौका!!! डेवोन कॉनवे ने लगाया एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

  • 10 ओवर की समाप्ति 0(W),0,0,1,0,3, (114 रन 1 विकेट )

  • 20:29, Apr 03 2023

    3Chennai – 114/1 10.0 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को रवि बिश्नोई, तीन रन मिल पायेगा!! मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से फील्डर ने पिक करते हुए कीपर की ओर थ्रो किया| ठीक से बैक अप नहीं हो पाया इस वजह से ओवर थ्रो के रूप में एक अतिरिक्त रन मिल गया|

  • 20:28, Apr 03 2023

    0Chennai – 111/1 9.5 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को रवि बिश्नोई, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

  • 20:27, Apr 03 2023

    1Chennai – 111/1 9.4 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

  • 20:30, Apr 03 2023

    0Chennai – 110/1 9.3 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, एक और डॉट गेंद!!! शिवम दुबे ने फिर से कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद थे| रन नहीं मिल सका|

  • 20:26, Apr 03 2023

    0Chennai – 110/1 9.2 ओवर्स

    शिवम दुबे को रवि बिश्नोई, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

  • 20:42, Apr 03 2023

    WChennai – 110/1 9.1 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को रवि बिश्नोई, आउट!! कैच आउट!! कॉट मार्क वुड बोल्ड रवि बिश्नोई| 110 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 57 रन बनाकर ऋतुराज लौटे पवेलियन| बिश्नोई ने आते ही अपनी पहली गेंद पर विकेट हासिल कर ली| जिस विकेट की तलाश लखनऊ को थी वो मिल गई है| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से अंदर लाई गई गुगली गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ना चाहा लेकिन टॉप एज लेकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में गई| वुड ने अपने पीछे की तरफ उल्टा डाईव लगाकर कैच को लपका| 110/1 चेन्नई|

  • 9 ओवर की समाप्ति 4,1,1,1,1(1LB),1, (110 रन 0 विकेट )

  • 20:23, Apr 03 2023

    1Chennai – 110/0 9.0 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की तरफ पुल करते हुए अपने लिए एक रन बटोरा|

  • 20:23, Apr 03 2023

    LBChennai – 109/0 8.5 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को यश ठाकुर, लेग बाई|लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

  • 20:22, Apr 03 2023

    1Chennai – 108/0 8.4 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, गुड लेंथ गेंद को इस बार कवर्स की दिशा में खेल दिया| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

  • 20:21, Apr 03 2023

    1Chennai – 107/0 8.3 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को यश ठाकुर, इस बार हलके हाथों से पॉइंट की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन बटोर लिया गया|

  • 20:20, Apr 03 2023

    1Chennai – 106/0 8.2 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, सिंगल, इस बार बैक फुट से गेंद को सामने की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|

  • 20:20, Apr 03 2023

    4Chennai – 105/0 8.1 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, चौका! ये लीजिये एक और बाउंड्री चेन्नई के खाते में आती हुई| ऑन साइड की ओर हुक शॉट खेला| बॉल काफी तेज़ी के साथ सीमा रेखा पार कर गई| बाउंड्री हासिल हो गई|

  • 8 ओवर की समाप्ति 1,1,1(1LB),6,0,6, (101 रन 0 विकेट )

  • 20:18, Apr 03 2023

    6Chennai – 101/0 8.0 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को क्रुणाल पंड्या, छक्का! एक और बड़ा शॉट!! क्रुणाल को सेट ही नहीं होने दे रहे हैं डेवोन| लगातार सिक्स लगाकर उनको दबाव में डाल दिया है|

  • 20:18, Apr 03 2023

    0Chennai – 95/0 7.5 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को क्रुणाल पंड्या, डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

  • 20:17, Apr 03 2023

    6Chennai – 95/0 7.4 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को क्रुणाल पंड्या, छक्का! बड़े शॉट की तलाश थी और वो आ भी गया| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ कॉनवे ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|

  • 20:17, Apr 03 2023

    LBChennai – 89/0 7.3 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को क्रुणाल पंड्या, लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! टर्न होकर पैड्स से लग गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

  • 20:16, Apr 03 2023

    1Chennai – 88/0 7.2 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को क्रुणाल पंड्या, सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

  • 20:16, Apr 03 2023

    1Chennai – 87/0 7.1 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को क्रुणाल पंड्या, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर इसी के साथ ऋतुराज का अर्धशतक पूरा हुआ| कमाल की फॉर्म में है ये बल्लेबाज़ जिसका पूरा फायदा उठा रहे हैं| ड्रेसिंग रूम से उनके लिए तालियाँ बजती हुई| इस बार बैकफुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

  • 20:14, Apr 03 2023

    1Chennai – 86/0 7.0 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, सिंगल ही मिल पाया| फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए गायकवाड| इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट लगाया था जिसे रोक दिया गया| एक ही रन मिला|

  • 7 ओवर की समाप्ति 1,1,1,0,1,2(1NB), (85 रन 0 विकेट )

  • 20:15, Apr 03 2023

    NBChennai – 85/0 7.0 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को यश ठाकुर, नो बॉल और अब अगली गेंद फ्री हिट भी होगी| फुल बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया था| डीप फील्डर ने उसे रोका जहाँ से एक ही रन मिल पाया| अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| स्ट्राइक पर ऋतुराज गायकवाड होंगे तो क्या वो इस फ्री हिट का फायदा उठा पाएंगे?

  • 20:12, Apr 03 2023

    1Chennai – 83/0 6.5 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, एक और छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से उसके उछाल के ऊपर आकर पुल कर दिया लेग साइड पर जहाँ से एक रन मिला|

  • 20:12, Apr 03 2023

    0Chennai – 82/0 6.4 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|

  • 20:11, Apr 03 2023

    1Chennai – 82/0 6.3 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को यश ठाकुर, इस बार तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद| कॉनवे द्वारा उसे मिस टाइम पुल किया गया| शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

  • 20:10, Apr 03 2023

    1Chennai – 81/0 6.2 ओवर्स

    ऋतुराज गायकवाड को यश ठाकुर, सिंगल इस बार ऋतुराज के बल्ले से आता हुआ| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर मिड विकेट की ओर खेला पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|

  • 20:09, Apr 03 2023

    1Chennai – 80/0 6.1 ओवर्स

    डेवोन कॉनवे को यश ठाकुर, इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|



  • Source link