CSK के सामने KKR, राजस्थान से टकराएगी RCB, प्लेऑफ की रेस के लिए दोनों मुकाबलों के क्या हैं मायने?

25
CSK के सामने KKR, राजस्थान से टकराएगी RCB, प्लेऑफ की रेस के लिए दोनों मुकाबलों के क्या हैं मायने?


CSK के सामने KKR, राजस्थान से टकराएगी RCB, प्लेऑफ की रेस के लिए दोनों मुकाबलों के क्या हैं मायने?

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए 14 मई यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर में होगा। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) से होगी। टूर्नामेंट की वर्तमान स्थिति को दिखते हुए दोनों ही मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इन दोनों मैचों के रिजल्ट से आगे की स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी।

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी के बूते RR ने KKR को चटाई धूल

राजस्थान बनाम आरसीबी

राजस्थान और बैंगलोर के इस रॉयल बैटल का बड़ा असर पॉइंट्स टेबल में देखने को मिलेगा। संजू सैमसन की टीम के 12 मैच में 12 पॉइंट हैं। वहीं आरसीबी के 11 मैच में 10 पॉइंट हैं। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों को जीत चाहिए। यानी हारने वाली टीम के सफर आईपीएल 2023 में लगभग समाप्त हो जाएगा। क्योंकि हारने वाली टीम 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी और इतने से शायद प्लेऑफ में जगह नहीं मिल पाए। इसलिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी ने राजस्थान को 7 रनों से हराया था। संजू सैमसन की टीम बदला लेने में सफल रहती है तो आरसीबी का सफर भी समाप्त कर सकती है।

सीएसके बनाम केकेआर

चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैच में 15 पॉइंट हैं। 12 ही मैच में नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर के 10 पॉइंट हैं। चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतती है तो 17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन जाएगी। लेकिन केकेआर जीतती है तो सीएसके लिए मुश्किल बढ़ जाएगी। उसे फिर अपना आखिरी मुकाबला जीतना ही होगा। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स पूरी तरह आईपीएल से बाहर नहीं है। इस मैच में हार उसे पूरी तरह बाहर कर देगा। जीत से प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी बहुत उम्मीद जिंदा रहेगा। वह भले ही न के बराबर होगी।

ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को हराया था। रहाणे और शिवम दुबे के बल्ले से तूफानी पारियां निकली थीं। टीम उस प्रदर्शन को दोहराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनना चाहेगी।

IPL Playoff Scenario: 3 अनार, 6 बीमार… पंजाब और लखनऊ की जीत से रोचक हुई प्लेऑफ की रेस, समझें पूरा समीकरणnavbharat times -CSK vs KKR Pitch Report: चेन्नई-कोलकाता मैच में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या बॉलर्स मचाएंगे धमाल, ऐसा है पिच का हालnavbharat times -RR vs RCB Pitch Report: फाफ डु प्लेसिस और यशस्वी में ऑरेंज कैप की जंग, जयपुर की पिच पर फिर उड़ेंगे चौके-छक्के



Source link