Crime: बचपन के स्कूली दोस्त ने चाकू के कई वार कर की संजना की हत्या, सबूत मिटाने को LPG से जलाने की भी कोशिश की

2
Crime: बचपन के स्कूली दोस्त ने चाकू के कई वार कर की संजना की हत्या, सबूत मिटाने को LPG से जलाने की भी कोशिश की
Advertising
Advertising

Crime: बचपन के स्कूली दोस्त ने चाकू के कई वार कर की संजना की हत्या, सबूत मिटाने को LPG से जलाने की भी कोशिश की

Advertising


Advertising
बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूली दोस्त ने इस बचपन की दोस्ती को वहशीपन की हद तक पहुंचा दिया। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सबहा गांव निवासी संजना सिंह की उसके स्कूली दोस्त सूरज कुमार ने पटना में चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, हत्या के बाद घटना को छिपाने के लिए संजना के शव को एलपीजी सिलेंडर से जलाने की भी कोशिश की गई।

 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी संजना

Advertising

जानकारी के मुताबिक, संजना सिंह पटना में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी। जनवरी में उसका एसएससी सीजीएल का रिजल्ट आया था, जिसके बाद वह पटना में ही शिफ्ट हो गई थी। घरवालों के मुताबिक संजना शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी। तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर की संजना ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी हाई स्कूल से और स्नातक की पढ़ाई शहर के एक कॉलेज से की थी। उसके पिता मिथलेश सिंह किसान हैं, बड़ा भाई गौरव ISRO की तैयारी कर रहा है और छोटा भाई सौरभ कुमार हाल में सब-इंस्पेक्टर बनकर राजगीर में ट्रेनिंग ले रहा है।

Advertising

 

दोस्ती के नाम पर मिली मौत

संजना की हत्या करने वाला आरोपी सूरज कुमार भी सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनमा गांव का रहने वाला है। सूरज और संजना बचपन से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन गुरुवार को सूरज पटना में संजना के कमरे में पहुंचा और किसी बात पर विवाद के बाद उसने उस पर चाकू से कई बार वार किए। उसके बाद उसने सबूत मिटाने की नीयत से LPG गैस सिलेंडर से संजना के शरीर को जलाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें- बचपन का प्यार: बिहार में 60 साल के वकील डॉक्टर की पत्नी को ले भागे; सीनियर सिटिजन के प्यार की यह कहानी पढ़ें

 




Trending Videos

Patna News: Childhood school friend killed Sanjana by stabbing her several times, tried to burn her with LPG

2 of 3

आरोपी सूरज कुमार
– फोटो : अमर उजाला


हत्या के बाद दुकान पर बैठा रहा हत्यारा

घटना को अंजाम देने के बाद सूरज अपने गांव लौट गया और रातभर मवेशियों की दवा की अपनी दुकान पर बैठा रहा। सूरज के पिता अशोक साह तरबूज का कारोबार करते हैं, जबकि बड़ा भाई अरुण साह किराना दुकान चलाता है। घटना की भनक लगते ही सूरज सुबह घर से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे वैशाली जिले के सुक्की गांव से गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपी सूरज पत्नी के साथ करता था मारपीट

चौंकाने वाली बात यह है कि सूरज की शादी महज एक सप्ताह पहले, छह मार्च 2025 को पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार शादी के कुछ ही दिन बाद वह अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मारपीट करने लगा था। इससे उसकी मानसिक स्थिति और स्वभाव को लेकर पहले से ही संदेह जताया जा रहा था।

 

गांव में पसरा मातम

संजना की मौत की खबर जैसे ही सबहा गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया। उसके घर में चीत्कार मचा हुआ है। एक पढ़ी-लिखी, मेहनती और होनहार बेटी की इस तरह हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपी को कठोरतम सजा की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- India-Turkey Relations: जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय की अपील- भारत सरकार तोड़े तुर्किये से सभी संबंध

 


Patna News: Childhood school friend killed Sanjana by stabbing her several times, tried to burn her with LPG

3 of 3

मातम में डूबे परिवारजन
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

पटना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद संजना के शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तेजी से छापामारी कर उसे वैशाली से दबोच लिया गया। इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

 

‘हम अलग रहते हैं’

इस बीच सूरज के बड़े भाई अरुण साह ने सफाई दी है कि हम कई सालों से सूरज से अलग रहते हैं। उसका हमारे परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस हम पर दबाव बना रही है और धमकी दे रही है कि अगर सूरज नहीं मिला तो हमें गिरफ्तार कर लेगी।


बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising