कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? दिल्ली से मुंबई तक बढ़ते मामलों पर जानें क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट

297
कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? दिल्ली से मुंबई तक बढ़ते मामलों पर जानें क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट

कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? दिल्ली से मुंबई तक बढ़ते मामलों पर जानें क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट

देश में कोरोना वायरस के नए केसों में बुधवार को 44 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। एक ही दिन में 9,195 नए केस मिले हैं, जबकि रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 7,347 ही रह गई। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या 77 हजार से ज्यादा हो गई है। यही नहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से बढ़ते हुए 781 तक पहुंच गया है। ऐसे में इस बात की आशंकाएं जताई जाने लगी हैं कि क्या देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।

एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक अनुमानों के मुताबिक आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के केसों में और तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि इसका असर पहली और दूसरी लहर के जितना घातक नहीं होगा। इसके अलावा यह लहर भी ज्यादा लंबी नहीं चलेगी। 2022 की शुरुआत में ही केसों का पीक देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं, तीसरी लहर की आशंकाओं पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट…

यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के शोधकर्ताओं का कहना है कि भारत में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से नए केसों में इजाफा देखने को मिलेगा।

आईआईटी कानपुर की स्टडी में कहा गया है कि भारत में तीसरी लहर का पीक 3 फरवरी, 2022 को आएगा। इस अनुमान के मुताबिक 15 दिसंबर से केसों में तेजी शुरू होकर फरवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद गिरावट देखने को मिलेगी।

नेशनल कोरोना सुपरमॉडल कमिटी के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में तीसरी लहर अपने पीक पर होगी। कमिटी के सदस्यों का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट जब डेल्टा की जगह ले लेगा तो फिर केसों में इजाफा देखने को मिलेगा।

ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहली बार पहचाने करने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर एंजलिक कोएत्जी ने कहा कि भारत में इसके चलते मामले तेजी से बढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने एक राहत की बात यह भी कही कि मरीजों में लक्षण मामूली ही रहेंगे। कोएत्जी ने कहा, ‘भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा होगा, लेकिन राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट ज्यादा रहने के बाद भी मरीजों में लक्षण मामूली ही रहेंगे।’

क्या है दुनिया भर का हाल

ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों में कोरोना वायरस की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है।

दक्षिण अफ्रीका को लेकर माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन की लहर कमजोर पड़ गई है। देश में नए केसों की संख्या लगातार कम हो रही है।

अमेरिका और ब्रिटेन में अब डेल्टा से ज्यादा ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए मामले देखने को मिल रहे हैं।

अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। फ्रांस में एक ही दिन में 1.80 लाख नए केस एक ही दिन में मिले हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में 1.29 लाख नए केस मिल रहे हैं। इस तरह पश्चिमी देशों में संकट बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: चीन लैब में बना रहा ‘महामानवों’ की सेना, स्पेस से लेकर समुद्र की गहराई तक पहुंचेगा ‘सुपर सोल्जर’

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc

Source link