Corona in Nashik : ऑक्सिजन मांगता रहा मरीज, देखते ही देखते अस्पताल के बाहर टूटी सांसें

450
Corona in Nashik : ऑक्सिजन मांगता रहा मरीज, देखते ही देखते अस्पताल के बाहर टूटी सांसें
Advertising
Advertising

हाइलाइट्स:

  • महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर आए 62000 से ज्यादा मामले
  • मुंबई समेत नासिक के हालात भी हैं खराब, बेड पड़ रहे कम
  • मरीजों को अस्पताल में नहीं मिल रही भर्ती, ऑक्सिजन की भी भारी किल्लत

नासिक
पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों को अस्पतालों में इलाज न मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। राज्यों में स्वास्थ्य सेवाएं धड़ाम हो चुकी हैं। महाराष्ट्र के हालात भी बहुत खराब हैं। नासिक में तो ऑक्सिजन के इंतजार में कोविड सेंटर के बाहर बैठे एक मरीज की मौत हो गई, जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Advertising

नासिक के कोविड केयर सेंटर के बाहर एक युवक पहुंचा। उसके साथ एक महिला भी थी। युवक को सांस लेने में तकलीफ थी। महिला कोविड हॉस्पिटल गई लेकिन वहां बेड न होने की बात कहकर लौटा दिया गया। वह कई जगह गई लेकिन कहीं भी मरीज को इलाज नहीं मिला।

ऑक्सिजन मांगते-मांगते टूटी सांस

महिला कोविड सेंटर के बाहर युवक के साथ बैठी रही क्योंकि सांस लेने में तकलीफ के कारण युवक खड़ा तक नहीं हो पा रहा था। महिला ने अस्पतालवालों से ऑक्सिजन मांगा लेकिन उसे ऑक्सिजन भी नहीं मिला और देखते ही देखते उसने अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया।

नासिक में कोरोना वायरस के मामले

नासिक जिले में मंगलवार को कोरोनोवायरस के 5700 नए मामले सामने आए। वहीं 57 लोगों की मौत हो गई। नौ नासिक नगर निगम (एनएमसी) क्षेत्र, जिले के अन्य हिस्सों से 43, मालेगांव से तीन और जिले के बाहर के क्षेत्रों से आए रोगियों में से दो की मौत नासिक में हुई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 3,861 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े: जानिए ऐसी लड़की के बारे में जो अपना पेशाब बेचकर लाखों रुपये कमाती है?

Source link

Advertising