IBPS SO में निकली वैकेंसी जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया !

576

सरकारी नौकरी का सपना आखों में लिए नौजबानों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS SO) के 1,163 पदों पर वैकेंसी है। यह एक काफी अच्छा मौका है, सरकारी नौकरी पाने का इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर 2019 है। IBPS SO परीक्षा के माध्यम से अलग -अलग बैंकों में ये पद भरे जायेगे। इच्छुक लोग अधिक जानकारी के लिए ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं।

nn01 -

योगिता
अगर योगिता की बात की जाए तो इन पदों पर ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं।

पदों के नाम
आईटी ऑफिसर स्केल – I
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर
लॉ ऑफिसर
राजभाषा अधिकारी स्केल- I
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल- I
एचआर/पर्सनल ऑफिसर -I

इस आधार पर होगा चयन
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। पहले स्टेज में प्री परीक्षा होगी. दूसरी स्टेज में मेन परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू होगा।

कुल पदों की संख्या
1,163 पद

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 नवंबर 2019
प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरु- दिसंबर 2018
प्री ऑनलाइन एग्जाम- 28.12.2019 और 29.12.2019
प्री ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट- जनवरी 2019
मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड- जनवरी 2019
मेन ऑनलाइन एग्जाम- 25 जनवरी 2019
मेन ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट- फरवरी 2019
इंटरव्यू का एडमिट कार्ड- फरवरी 2019
इंटरव्यू – फरवरी
प्रोविजनल अलॉटमेंट- अप्रैल 2019

सैलरी
ऑफिसर स्केल I 23700-980 (7) -30560-1145 (2) -32850-1310 (7) -42020।
अधिकारी स्केल II 31705-1145 (1) -32850-1310 (10) -45950।
अधिकारी स्केल III 42020-1310 (5) -48570-1460 (2) -51490।

आवेदन शुल्क 
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे। 
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या कैश कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।  
आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ उम्मीदवारों को बैंक इंटिमेशन चार्ज अलग से देना होगा।

आयु सीमा
न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 02 नवंबर 1989 से पहले और 01 नवंबर 1999 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए। 
अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
आयु सीमा की गणना 01 नवंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है।

APPLY ONLINE

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचरियों को मोदी सरकार का नया तोहफा