उत्तर प्रदेश के नए नवेले सीएम ने बुधवार को भाजपा विधायकों को सम्बोधित किया है, विधायकों की लम्बी लिस्ट में से सिर्फ सीएम योगी ने 109 विधायकों को सम्बोधित किया।
साथ ही सीएम योगी ने विधायकों को धमकी देते हुए कहा “बिना किसी दबाब के काम करना होगा जनता ने जो भरोसा दिखाया है उसे तोडना नहीं जीतना है हम किसी को कानून हाथ में लेने नहीं देंगे”
सीएम योगी ने यह भी कहा हमे ख़ुशी है की हमे राज्यपाल का पूरा सहयोग मिल रहा है राज्यपाल हमारे लिए अभिभावक के जैसे हैं. हमें जनप्रतिनिधि के दायित्व को निभाना चाहिए. सीएम योगी बोले कि विधायकों और सांसदों पर उंगलियां उठाई जाती है, जहां पर भी संभावनाएं होती हैं वहां पर उंगलियां उठती हैं.
योगी बोले रिटायर होने के बाद हर कोई सत्ता में आना चाहता है सदन लोकतंत्र की आधारशीला है. सदन में सभी बातों को नियमों के अनुसार रखें, नियमों से ही बातों का समाधान निकलता है. योगी बोले कि उत्तर प्रदेश को प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त है.
हमे उत्तर प्रदेश के लिए खूब मन से काम करना है, ताकि जनता का विश्वास हम जीत सके।