CM Ashok Gehlot Gift : गहलोत ने 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण को दी मंजूरी | CM Ashok Gehlot Gift 473 Medical Building In Rajasthan | News 4 Social

1
CM Ashok Gehlot Gift : गहलोत ने 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण को दी मंजूरी | CM Ashok Gehlot Gift 473 Medical Building In Rajasthan | News 4 Social

CM Ashok Gehlot Gift : गहलोत ने 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण को दी मंजूरी | CM Ashok Gehlot Gift 473 Medical Building In Rajasthan | News 4 Social

CM Ashok Gehlot Gift : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए वित्तीय प्रस्ताव की मंजूरी दी हैं।


CM Ashok Gehlot Gift :
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए वित्तीय प्रस्ताव सहित विभिन्न प्रस्तावों, भरतपुर एवं बीकानेर में मल्टीपरपज इन्डोर हॉल के लिए 16.44 करोड़ रुपए तथा जयपुर दंत महाविद्यालय में सहायक आचार्य के दस पदों के सृजन की मंजूरी दी हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 473 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें विभिन्न स्रोतों से 2185 करोड़ रुपए से अधिक राशि व्यय होगी। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय, ट्रोमा सेंटर, सैटेलाइट चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय सहित अन्य चिकित्सा संस्थान शामिल हैं।

बीकानेर के चिकित्सा महाविद्यालय में हल्दीराम मूलचंद कार्डियोवस्कुलर साईंसेज को कार्डियोवस्कुलर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में क्रमोन्नत करने के लिए 8.89 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। इस राशि से सेंटर में उपकरण सहित अन्य आवश्यक संसाधन खरीद जाएंगे।

जोधपुर की पंचायत समिति बालेसर के ग्राम टिकमगढ़ में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। साथ ही केन्द्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का एक पद भी सृजित होगा। केन्द्र के खुलने से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

जयपुर के दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में सहायक आचार्य के 10 नवीन पदों का सृजन होगा। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालय में प्रोस्थोडॉन्टिक्स के 3, पीडोडॉन्टिक्स, ओरल पैथोलोजी व पेरियोडॉन्टिक्स के 2-2 पद और डेंटल मेटेरियल का एक पद सृजित किया जाएगा।

भरतपुर एवं बीकानेर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 16.44 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रत्येक हॉल के निर्माण में 8.22 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News