CM नीतीश दिल्ली रवाना, कल NDA की बड़ी बैठक: बिहार विस चुनाव से पहले PM दे सकते चुनावी मंत्र, NDA शासित प्रदेशों के सभी CM रहेंगे मौजूद – Patna News h3>
Advertising
एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा भ
.
कल होने वाली बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं का ग्राउंड रिपोर्ट, आगामी नीतियां और सुशासन के मॉडल पर चर्चा की जाएगी।
बिहार विस चुनाव से पहले होने वाली एनडीए की ये बैठक बिहार के लिए अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी चुनावी मंत्री दे सकते हैं। वहीं, सीएम नीतीश बैठक के बाद रविवार शाम तक पटना लौटेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार देर रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। तीनों नेता बिहार सरकार की ओर से बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बैठक में पीएम मोदी समेत शीर्ष नेतृत्व रहेगा मौजूद
एनडीए की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसमें मौजूद रहेंगे। यह बैठक एनडीए की एकता, समन्वय और आगामी कार्ययोजना की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई एजेंडों पर होगी चर्चा
केंद्र की योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन: प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।
सुशासन का मॉडल: एनडीए शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार नियंत्रण, और डिजिटल गवर्नेंस को लेकर अपनाए गए सफल मॉडल को साझा किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद की रणनीति: केंद्र में सरकार बनने के बाद पहले वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा, जनता से संवाद की रणनीति और आने वाले राज्य विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा।
राज्यों के विशेष मुद्दे: राज्यों के सामने आ रही प्रशासनिक और वित्तीय चुनौतियों पर पीएम से सीधी बातचीत और सुझाव लिया जाएगा।
राजनीतिक दृष्टिकोण से संदेश देने वाली बैठक
बैठक को आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। एनडीए की एकजुटता का संदेश देने के साथ-साथ इसमें कार्य संस्कृति, जवाबदेही और जनकल्याण को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।
एनडीए में दोबारा शामिल होने के बाद नीतीश कुमार की यह पहली बड़ी बैठक है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी आमने-सामने बातचीत होगी।