CM की यात्रा को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था: किशनगंज में हर 50 मीटर पर पुलिसबल तैनात, ट्रैफिक रूट में भी बदलाव – Kishanganj (Bihar) News

8
CM की यात्रा को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था:  किशनगंज में हर 50 मीटर पर पुलिसबल तैनात, ट्रैफिक रूट में भी बदलाव – Kishanganj (Bihar) News
Advertising
Advertising

CM की यात्रा को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था: किशनगंज में हर 50 मीटर पर पुलिसबल तैनात, ट्रैफिक रूट में भी बदलाव – Kishanganj (Bihar) News

किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त मुख्यमंत्री की सुरक्षा थ्री लेयर में रहेगी। कार्यक्रम स्थलों पर 200 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सोमवार को बम निरोधक दस्त

Advertising

.

जहां अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। देवघाट खगड़ा में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के मार्ग पर हर 50 मीटर पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। खगड़ा हवाई अड्डा, महेशबथना, हालामाला, देवघाट खगड़ा और ठाकुरगंज स्थित कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है।

Advertising

ट्रैफिक रूट में भी बदलाव

डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। किशनगंज के अलावा अन्य जिलों से भी डीएसपी, इंस्पेक्टर, अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है।

सोमवार को मुख्यमंत्री के काफिले का पूर्वाभ्यास भी किया गया, जिसमें डीएम और एसपी शामिल थे। पूर्वाभ्यास के दौरान काफिला सर्किट हाउस और जिला परिषद सभागार तक गया। यातायात पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजे से सभी रूटों को डायवर्ट कर दिया है। वही प्रस्तावित यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस के द्वारा कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।

Advertising

इन क्षेत्रों के रूट में रहेंगे बदलाव

एसपी सागर कुमार के निर्देश पर डायवर्ट रूटों को सूची भी जारी की गई है। जिसमें मंगलवार को सुबह 10 बजे से सभी प्रकार के बड़े एवं छोटे वाहनों का परिचालन ठाकुरगंज एनएच 327 ई किनारे स्थित शंभू होटल से ठाकुरगंज बाजार के लिए अवरूद्ध रहेगा। बहादुरगंज एलआरपी, पौआखाली एलआरपी से किशनगंज की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

सभी प्रकार के बड़े वाहनों का परिचालन हलीम चौक, लहरा चौक, ब्लॉक चौक होते हुए कोचाधामन व बहादुरगंज के लिए अवरुद्ध रहेगा।ब्लॉक चौक होते हुए गाछपाड़ा, हालामाला होते हुए ठाकुरगंज के लिए रामपुर मद्यनिषेध चेक पोस्ट से ही मार्ग अवरूद्ध रहेगा।

Advertising

साढ़े ग्यारह बजे से सभी प्रकार के छोटे वाहनों का परिचालन हलीम चौक, लहरा चौक एवं ब्लॉक चौक होते हुए कोचाधामन बहादुरगंज के लिए व ब्लॉक चौक होते हुए गाछपाड़ा, हालामाला होते हुए ठाकुरगंज के लिए भी रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट से ही मार्ग अवरूद्ध रहेगा। छोटे वाहन बस स्टैण्ड, पश्चिमपाली होते हुए पिपला चौक तक यथावत परिचालन में रहेगा। वहीं आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से परिचालित रहेगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising