Chitrakoot News : मनौती की लेटकर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को डंफर ने रौदा,पिता-पुत्र की मौत,अब पुलिस | In Chitrakoot, the pilgrims doing Parikrama lying down were killed by a dumper | Patrika News
चित्रकूटPublished: Jun 25, 2023 11:41:14 am
Chitrakoot News : चित्रकूट जनपद में लेटी परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। जिससे हादसे में पिता-पुत्र सहित दो लोगों की मौत हो गई है।तो आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Chitrakoot News : मान्यता की लेटकर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को डंफर ने रौदा,पिता-पुत्र की मौत,अब पुलिस
बता दे की वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धि पुर गांव के पास की है। जहां सकरौली गांव के रहने वाले कुछ श्रद्धालु देर रात अपने परिवार के साथ मनौती को पूरा करने के लिए देवस्थान सिंगरी बाबा के मंदिर मनौती को लेकर अपने गाँव से लेटी परिक्रमा लगा रहे थे। तभी प्रसिद्ध पुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया था।
चित्रकूटPublished: Jun 25, 2023 11:41:14 am
Chitrakoot News : चित्रकूट जनपद में लेटी परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है। जिससे हादसे में पिता-पुत्र सहित दो लोगों की मौत हो गई है।तो आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए है।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Chitrakoot News : मान्यता की लेटकर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को डंफर ने रौदा,पिता-पुत्र की मौत,अब पुलिस
बता दे की वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धि पुर गांव के पास की है। जहां सकरौली गांव के रहने वाले कुछ श्रद्धालु देर रात अपने परिवार के साथ मनौती को पूरा करने के लिए देवस्थान सिंगरी बाबा के मंदिर मनौती को लेकर अपने गाँव से लेटी परिक्रमा लगा रहे थे। तभी प्रसिद्ध पुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया था।