Chhatarpur Weather Update: छतरपुर का नौगांव एमपी में सबसे सर्द, 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान में ठिठुरे लोग
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा है। इससे फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है। विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, सागर और ग्वालियर-चंबल संभाग में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, अनूपपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नीमच, रतलाम और बुरहानपुर जिलों में भी मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट विभाग ने जारी किया है। ग्वालियर, छतरपुर और दतिया जिलों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान विभाग ने जताया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान एमपी के दो जिलों में दिन में भी शीतलहर चली। प्रदेश के चार जिलों में सीवियर कोल्ड डे रहा जबकि भोपाल और इंदौर सहित 12 जिलों में कोल्ड डे रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सात दिसंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। सात दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने के आसार हैं।