Chhatarpur News Today Live: छतरपुर में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की पुलिस ने की पिटाई, FIR के लिए पैसे मांगने का आरोप

0
Chhatarpur News Today Live: छतरपुर में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की पुलिस ने की पिटाई, FIR के लिए पैसे मांगने का आरोप


Chhatarpur News Today Live: छतरपुर में शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी की पुलिस ने की पिटाई, FIR के लिए पैसे मांगने का आरोप

छतरपुर: जिले में पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक पिता को पुलिस ने पीट दिया है। वह अपने बेटे और अन्य रिश्तेदारों के साथ हुई लूट और मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने गए थे। पुलिस ने उल्टा पिता को ही पीट दिया और थाने से भगा दिया। घटना के बाद पीड़ित पिता और पुत्र एसपी ऑफिस पहुंचे हैं। अपने साथ हुई घटना का एक शिकायती आवेदन एसपी ऑफिस में दिया।

सौरभ पटेल ने बताया कि वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठवेरा गांव में रहता है। वह अपने मामा का आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दो अन्य साथियों के साथ चंदला तहसील गया हुआ था। जब वह तहसील से लौट रहा था, तभी रास्ते में तीन मोटर साइकल पर कुछ लोग मिले। जिन्होंने उनके साथ मारपीट की और उनके पैसे और मोबाइल छीन लिए।

घटना के बाद सौरभ अपने पिता अखिलेश पटेल को लेकर चंदला थाना पहुंचा और वहां घटना की जानकारी दी। घटना का एक वीडियो भी दिया। लेकिन थाने में मौजूद बद्री अहिरवार नाम के एक सिपाही ने अखिलेश को थप्पड़ मारकर थाने से भगा दिया। उसने यह कहते हुए उन लोगों को भगा दिया कि तुम लोग झूठी रिपोर्ट दर्ज करा रहे हो। अगर रिपोर्ट लिखवानी है तो पैसे देने होंगे।
MP News: एमपी में दलित के चेहरे और शरीर पर मानव मल लगाया, पंचायत ने पीड़ित पर ही उल्टे लगाया जुर्माना
घटना के बाद अखिलेश और सौरभ पटेल शिकायती आवेदन देने एसपी ऑफिस पहुंचे और सिपाही पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में जब चंदला थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने कहा कि उन्हे इस बात की जानकारी नहीं है। मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच करा रहे हैं।



Source link