Chhatarpur Namaz Video: स्कूल कैंपस में ही नमाज पढ़ने लगा टीचर, वीडियो वायरल होने पर उग्र हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता

144
Chhatarpur Namaz Video: स्कूल कैंपस में ही नमाज पढ़ने लगा टीचर, वीडियो वायरल होने पर उग्र हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता


Chhatarpur Namaz Video: स्कूल कैंपस में ही नमाज पढ़ने लगा टीचर, वीडियो वायरल होने पर उग्र हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक शिक्षक का स्कूल प्रांगण के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो छतरपुर जिले के शासकीय महाराजा विद्यालय क्रमांक-2 का है। नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को चेतावनी दी है।

दरअसल छतरपुर जिले के महाराजा विद्यालय क्रमांक 2 में इन दिनों शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण पांच दिवसीय है जिसमें जिले के तमाम शिक्षकों को बुलाया गया है। इसमें लवकुश नगर का एक शिक्षक भी शामिल था। लंच के समय शिक्षक ने स्कूल प्रांगण के अंदर ही नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। स्कूल में ही मौजूद किसी बच्चे ने नमाज पढ़ रहे शिक्षक का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता तुरंत विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को फटकार लगाई। उसे आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत भी दी।

जिला शिक्षा अधिकारी एचसी दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक ने विद्यालय के प्रांगण में नमाज पढ़ी थी। इस संबंध में जब उससे बात की गई तो उसने बताया कि उससे भूल हो गई। आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने का विश्वास भी उसने दिया है।

इस पूरे मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बेहद नाराज है। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री पुष्पेंद्र राजा परमार का कहना है कि किसी भी धर्म या समुदाय के व्यक्ति को शिक्षा के मंदिर में इस तरह से अपने धर्म का प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आगे इस तरह की घटना होती है तो उनका संगठन आंदोलन करेगा।



Source link