Chhatarpur Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौके पर मौत, परिजनों का हंगामा

6
Chhatarpur Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौके पर मौत, परिजनों का हंगामा


Chhatarpur Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौके पर मौत, परिजनों का हंगामा

छतरपुर: जिले के बिजाबर थाना क्षेत्र ग्वालियर गंज मुहल्ले में एक 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। (Chhatarpur Crime News) मृतक युवक का नाम अमजद उर्फ कल्लू है। घटना की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

दरअसल, बिजावर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 ग्वालियर गंज मुहल्ले में दो पक्षों के बीच लंबे समय से इमाम बाड़े की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष ने कोर्ट में केस दर्ज किया था। एक पक्ष जमीन का केस जीत गया था। केस जीतने के बाद वह उस जमीन पर कुछ निर्माण कार्य करा रहा था। तभी हथियार लेकर कुछ लोग आए और गोली चलानी शुरू कर दी।

गोली चलाने वालों में इम्तियाज़, मंगू,फरीद वेग हैं। दूसरे पक्ष के अमजद खान उर्फ कल्लू के सिर में गोली लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने नगर के चौराहे पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया।
Chhatarpur News: पति ने 6 लाख में किया था पत्नी की जान का सौदा, सनसनीखेज हत्याकांड की कहानी जान हिल जाएंगे दर्ज किया मामला
मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल और अधिकारी मौजूद है। परिवार के लोगों को समझा कर जाम खुलावने की कोशिश कर रहे हैं। मामले में छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया है कि जमीनी विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना में 3 लोग घायल है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है



Source link