CBSE 10th Result 2021: छात्र-छात्राओं ने खुशी की लहर, टॉपर्स ने साझा किए सपनें

79

CBSE 10th Result 2021: छात्र-छात्राओं ने खुशी की लहर, टॉपर्स ने साझा किए सपनें

CBSE 10th Result Update सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ शॉर्ट मैसेज सर्विस यानि एसएमस के जरिए भी मंगा सकते हैं अपना रिजल्ट

लखनऊ. CBSE 10th Result Released केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई ने मंगलवार काे रिजल्ट जारी कर दिया। परिणाम घाेषित हाेते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्र-छात्राएं सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा इस बार उमंग ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

बेटियों का जलवा फिर बरकार

सीबीएसई 10 वीं कक्षा के रिजल्ट ( CBSE Board Class 10th Result Released ) में मेरठ की केएल इंटरनेशनल की छात्रा अनिका 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया है। अनिका के साथ दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमिका भी पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान की टॉपर मेरठ एमपीजीएस शास्त्रीनगर की छात्रा श्रेया रही। श्रेया ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह से लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की निवेदिता और सिद्धि ने भी 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दसवी में इस बार 19636 छात्र-छात्राएं थी। इन सभी का परिणाम घोषित हुआ है।

टॉपर्स ने साझा किए सपने
मेरठ के केएल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अनिका सिंह ने जिले में 99.8 अंक लाकर टॉप किया। डी-ब्लॉक शास्त्रीनगर निवासी अनिका का सपना अपने पिता की तरह ही सिविल सर्विस में जाना है। उन्होंने बताया कि वे आईएफएस अधिकारी बनना चाहती है। श्रेया के पिता देवेंद्र सिंह गाज़ियाबाद में असिस्टेंट कमिश्नर और माता वंदना एनएएस डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। जिले में सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट दोपहर जारी होते ही छात्र-छात्राएं अपने स्कूल पहुंच गए और जमकर खुशी मनाई। लंबे समय बाद छात्र छात्राएं आपस में मिले तो पास होने की खुशी दोगुना हो गई।

दरअसल इस बार कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा नहीं हुई थी। ऐसे में अधिकतर स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। टॉपर्स और दूसरे छात्र-छात्राओं का कहना है कि जितनी उम्मीद थी नंबर उसी तरह आए हैं। रिजल्ट से बच्चे, शिक्षक और अभिभावक तीनों ही पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। सीबीएसई ने इस बार किसी टॉपर्स की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कॉलेजों द्वारा टॉपर्स घोषित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर पहुंच रही शिकायतें, 10वीं के अंकपत्र पर अंक की जगह क्रॉस, 11वीं में हो गए प्रोन्नत

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2021: वर्षों से फेल हो रहे स्टूडेट्स की भी बल्ले-बल्ले, जानें यूपी बोर्ड रिजल्ट की खास बातें











उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News