CBSE-10वीं रिजल्ट; एमपी के 92.71% स्टूडेंट पास:: 12वीं में शालीन समैया को 98.8 %,दसवीं में अविरल जैन को 98.6 अंक; शालीन ने कहा अब जेईई एडवांस की परीक्षा – Jabalpur News

3
CBSE-10वीं रिजल्ट; एमपी के 92.71% स्टूडेंट पास::  12वीं में शालीन समैया को 98.8 %,दसवीं में अविरल जैन को 98.6 अंक; शालीन ने कहा अब जेईई एडवांस की परीक्षा – Jabalpur News
Advertising
Advertising

CBSE-10वीं रिजल्ट; एमपी के 92.71% स्टूडेंट पास:: 12वीं में शालीन समैया को 98.8 %,दसवीं में अविरल जैन को 98.6 अंक; शालीन ने कहा अब जेईई एडवांस की परीक्षा – Jabalpur News

12 वीं में शालीन समैया 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

Advertising

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं के बाद 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया। मध्यप्रदेश के 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। मध्यप्रदेश में एक लाख 15 हजार 645 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। जिनमें से एक लाख 7 हजार 211 पास

.

Advertising

मंगलवार की आए सीबीएसई के परिणाम में कक्षा बारहवीं में शालीन समैया 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए। उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी से ये सफलता मिली है। जिसके लिए माता-पिता और टीचर का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। शालीन ने बताया कि शुरू से ही सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दी। टाइम मैनेजमेंट पर खास ध्यान दिया। शालीन हमेशा नियमित रूप से स्कूल जाती थी। स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था, उसका घर पर प्रतिदिन रिवीजन करती थी। उन्होंने बताया कि अब आगे जेईई एडवांस की परीक्षा देना है। शालीन के पिता आलोक बिजनेस मैन व मां समीक्षा हाउस वाइफ है।

जबलपुर के अक्षत जैन ने भी बारहवीं में 97.6 प्रतिशत अंक लाए है। अक्षत ने बताया कि उन्होंने एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई की। पढ़ने के लिए कोई समय तो निश्चित नहीं था, लेकिन जितना भी पढ़ता था मन लगाकर पढ़ता था। अक्षत का कहना है कि अब जेईई एडवांस की परीक्षा देकर एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहता हूं, जिसके लिए मेहनत कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि अगर स्वयं पर आत्मविश्वास रखा तो आसानी से सफलता पाई जा सकती है। मां का नाम सोनाली व पिता का नाम प्रवीण है। पिता बिजनेस मैन व मां हाउस वाइफ है।

परिवार के साथ अविरल, जिन्होंने दसवीं कक्षा में 98.6 प्रतिशत नंबर लाए है।

Advertising

दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले अविरल जैन 98.6 प्रतिशत नंबर लाकर परीक्षा पास की है। उन्हें गणित में 100 में से 100 अंक मिले है। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष एवं गेल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक सीए अखिलेश जैन एवं एड. वर्षा जैन के सुपुत्र अविरल जैन ने दसवीं कक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसके पूर्व उनकी बड़ी बहन आश्वी जैन ने भी कक्षा 12वीं में 2023 बैच टापर एवं सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में आल इंडिया 42 रैंक प्राप्त की थी। अविरल का भविष्य में अपने पिता और बहन जैसे सीए बनने का लक्ष्य है।

जबलपुर की ही कीर्ति सूरी ने 10 वीं में 97.6 प्रतिशत अंक से पास हुई है। कीर्ति का कहना है कि मुझे सेल्फ स्टडी करना पसंद है। मम्मी-पापा ने पढ़ाई के लिए हमेशा सहयोग किया है। अब मैथ्स-साइंस विषय लेकर पढ़ाई करुंगी। जेईई की तैयारी करना है। बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना था। पापा राजीव बिजेनस मैन व मम्मी रचना हाउस वाइफ है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising