इस हार से 2024 तक कांग्रेस उबर नहीं पाएगी

630
चुनाव परिणाम : गुजरात और हिमाचल की हार के बाद कांग्रेस उबर नहीं पाएगी

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार तय मानी जा रही थी, इसीलिए शायद कांग्रेस ने ज्यादा प्रयास भी नहीं किया। यहां तक कि राहुल गांधी ने हिमाचल में ज्यादा रैली भी नहीं की। लेकिन गुजरात में तीनों युवा नेताओं के कांग्रेस समर्थन के बावजूद और 22 साल के सत्ता विरोधी लहर के बाद भी कांग्रेस वापसी नहीं कर पाई। तमाम उम्मीदों के बाद भी गुजरात में बीजेपी की छठी बार सरकार बनने जा रही है। ये कांग्रेस और नव-निर्वाचित अध्यक्ष के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

Election -

जीतने के लिए कुछ भी करेंगे मोदी-शाह

बीजेपी का नेतृत्व और नेता दोनों मजबूत हैं और किसी भी कीमत पर जीतने को प्रतिबध हैं। ये बात गुजरात चुनाव में देखा भी गया और साबित भी हो गया, जिस तरह से 22 साल में किए गए विकास की बात करते-करते दोनों पार्टियां पाकिस्तान, हाफिज सईद, मणिशंकर अय्यर और तमाम विकास से अलग मुद्दे उठाए गए उससे तो ये साफ हो गया कि जीतना जरूरी है ना कि कैसे जीता जाए।

मंदिर-मंदिर गए पर जीत नहीं पाए

गुजरात जीतने के लिए राहुल ने वो किया जो उन्होंने आज तक नहीं किया होगा, वो गुजरात दौरे पर लगातार मंदिरों के दौरे करते रहे। यहां तक कि वो जनेऊधारी हिंदू भी बने लेकिन जनता है कि मोदी को ही हिंदू हृदय सम्राट मानती रही। देखा जाए तो कांग्रेस ने अपनी रणनीति ही बदल दी एक भी उसने मुस्लिमों की बात नहीं की। पूरे गुजरात दौरे में कांग्रेस ने मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा की बात नहीं की। लेकिन कांग्रेस के लिए मुश्किलों भरा दौर छंटता ही नहीं है।

2024 तक मुश्किल भरा दौर

मोदी-शाह में ये बेहतरीन कला है कि वो अपनी हर जीत को लंबे समय तक भुनाते हैं, दोनों की जोड़ी का यही अंदाज विपक्ष को उबरने नहीं देता है और लोगों को अपने विश्वास में ले लेता है। इन्हें विपक्ष को हताश करना और जनता को अपनी तरफ मोड़ना आता है। मोदी जब से केन्द्र की राजनीति में आए हैं तब से उन्होंने कांग्रेस को सांस लेने का मौका नहीं दिया यहां तक कि मनिपुर और गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बाद भी कांग्रेस वहां सरकार नहीं बना पाई। बिहार को छोड़ दें तो, मोदी का विजय रथ कहीं रुका ही नहीं है।

ऐसे में राहुल गांधी और कांग्रेस को केवल साहस और संघर्ष के बूते ही बैठना पड़ेगा। इसमें कोई दोराय नहीं कि मोदी ने जनता को ये विश्वास दिला दिया है कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश को लूटा ही है। इसलिए हमें कम से कम 10 साल तो देश को सुधारने का मौका मिलना चाहिए। मोदी ने जनता को कहीं ना कहीं ये भी विश्वास दिला दिया है कि हमने इतने दिनों में जो काम शुरू किया है उसे पूरा करने के लिए 2019 में हमारा आना बिल्कुल सही है।