caste certificate जाति प्रमाण पत्र के अलावा यहां मिलती है कई प्रकार की आ​र्थिक सहायता, आप भी जानें | Apart from caste certificate, many types of financial assistance are a | Patrika News

124

caste certificate जाति प्रमाण पत्र के अलावा यहां मिलती है कई प्रकार की आ​र्थिक सहायता, आप भी जानें | Apart from caste certificate, many types of financial assistance are a | Patrika News

इनके लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन भी यहां उपलब्ध सिनेमा लाइसेंस, होटल रजिस्ट्रेशन, टूरिज्म सर्विस प्रोवाइडर, पट्टा अभिलेख का निष्पादन, कॉलोनाइजर लाइसेंस नवीनीकरण, एफआईआर की डुप्लीकेट प्रति, शस्त्र लाइसेंस, राशन दुकानों का नवीनीकरण, पात्रता पर्ची का स्थानांतरण, पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाना, उसमें सुधार कराना, मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना, सीवर कनेक्शन, सड़क काटने की अनुमति, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा लाइसेंस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी, रजिस्ट्री की नकल व अन्य।

– सहायता योजनाएं जिनमें परेशान होता है आम आदमी प्रसूती सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थाई अपंगता पर सहायता, दुकान का पंजीयन, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, औजार उपकरण खरीदी पर अनुदान योजना, साइकिल अनुदान योजना, विवाह सहायता योजना, अंतिम संस्कार योजना, हैंडपंप की खराबी पर आवेदन कर सकते हैं, प्राकृतिक प्रकोप, अपंगता, मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाना, विवाह पंजीयन, विकलांगता प्रमाण पत्र, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, आयुष्मान कार्ड,

– एजुकेशन से जुड़ी सेवाएं डुप्लिकेट मार्कशीट, अंकसूची में संशोधन, उत्तर पुस्तिकाओ की पुनर्गणना, सीबीएससी, आईसीएससी अन्य बोर्ड से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया। अंकसूची एवं प्रमाण पत्रों में सुधार, फार्मेसी पंजीयन का नवीनीकरण, आयुष चिकित्सक का पंजीयन, एमबीबीएस मेडिकल कोर्स के बाद स्थाई पंजीयन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। पीसीपीएंडटीटी के तहत नवीन केंद्रों का पंजीयन, थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, दस्तावेज का सत्यापन, माइग्रेशन प्रमाण पत्र,

परिवहन, पेट्रोल डीजल पंप – पेट्रोल, डीजल पंप का पुना सत्यापन करना, सीएनजी, एलपीजी पंप का मूल मुद्रांकन, ऑटो रिक्शा/ टैक्सी का फिर से सत्यापन, नई सहकारी संस्था का पंजीयन, लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रायविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, वाहन पंजीयन,

वर्जन लोकसेवा गारंटी केंद्र में लोगों को सही समय पर सेवाएं मिलें इसको लेकर हम लोग जांच करते हैं, हाल में ही कई सेवाओं के रेट लिस्ट भी चस्पा किए हैं। निशा बांगरे, डिप्टी कलेक्टर



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News