Car loan: किस बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन और कितनी है प्रोसेसिंग फीस, यहां जानिए सबकुछ

110
Car loan: किस बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन और कितनी है प्रोसेसिंग फीस, यहां जानिए सबकुछ

Car loan: किस बैंक में मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन और कितनी है प्रोसेसिंग फीस, यहां जानिए सबकुछ

नई दिल्ली: कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के बाद कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। हालत यह है कि ऑटो कंपनियों के पास सात लाख से अधिक गाड़ियों का ऑर्डर पेंडिंग है। ये कंपनियां समय पर डिलीवरी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। कार खरीदने के लिए ज्यादातर लोग बैंकों से ऑटो लोन लेते हैं। अमूमन इस लोन का टेन्योर सात साल के लिए होता है। लोन की अवधि जितनी लंबी होगी, उसकी किस्त उतनी ही छोटी होगी। कार ऐसी चीज है जिसकी कीमत समय बीतने का साथ कम होती जाती है। यानी कार जितनी पुरानी होगी, उसकी कीमत उतनी ही कम होगी। इसलिए बड़ा लोन लेने से बचना चाहिए।

अगर आप कम समय के लिए कार लोन लेंगे तो आपकी किस्त ज्यादा होगी। अगर आप समय पर भुगतान नहीं कर पाए तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा। लोन अमाउंट पर कई शर्तें भी लागू होती हैं। कुछ बैंक एक्स-शोरूम कीमत पर पूरा लोन देते हैं जबकि कुछ बैंक इसका 80 परसेंट तक लोन देते हैं। कार लोन पर इंटरेस्ट रेट के अलावा प्रोसेसिंग फीस और दूसरे चार्ज भी देने पड़ते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि विभिन्न बैंकों में ऑटो लोन पर इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस कितनी है। यह कैल्कुलेशन एक लाख रुपये के लोन अमाउंट और पांच साल की अवधि पर आधारित है…

बैंक ब्याज दर ( % में) ईएमआई (रुपये में) प्रोसेसिंग फीस
कोटक महिंद्रा बैंक 6.50-20.00 1957-2649 वेबसाइट पर मौजूद नहीं
एचडीएफसी बैंक 7.20-10.00 1990-2125 लोन अमाउंट का 0.5%, न्यूनतम 3500 रुपये, अधिकतम 8,000 रुपये
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.85-8.55 2020-2054 31 दिसंबर, 2022 तक कोई फीस नहीं
इंडसइंड बैंक 8.00-18.00 2028-2539 लोन अमाउंट का तीन परसेंट
एसबीआई 8.10-9.10 2032-2081 निल
पीएनबी 8.15-9.15 2025-2083 2022 केअंत तक कोई फीस नहीं
पंजाब एंड सिंध बैंक 8.20-9.30 2037-2090 लोन अमांउट का 0.25 परसेंट, न्यूनतम 1000 रुपये, अधिकतम 15000 रुपये
बैंक ऑफ इंडिया 8.30-10.25 2042-2137 निल
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.40-10.20 2047-2135 1000 रुपये (स्टाफ के लिए निल)
एक्सिस बैंक 8.45-13.05 2047-2278 3500 से 5500 रुपये
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.45-11.70 2049-2209 निल
इंडियन बैंक 8.50-9.10 2052-2081 लोन अमाउंट का 0.50 परसेंट(अधिकतम 10000 रुपये)
कैथोलिक सीरियन बैंक 8.50-10.75 2052-2162 लोन अमाउंट का एक परसेंट
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.50-9.50 2052-2100 4999 रुपये
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.70-12.20 2061-2235 निल

स्रोत: MyMoneyMantra.com

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News