Bundelkhand University Exam Dates: 10 मई से 3 जुलाई, जानिए पूरी डिटेल | Bundelkhand University Exams May 10 to July 3 Details Here | News 4 Social

5
Bundelkhand University Exam Dates: 10 मई से 3 जुलाई, जानिए पूरी डिटेल | Bundelkhand University Exams May 10 to July 3 Details Here | News 4 Social


Bundelkhand University Exam Dates: 10 मई से 3 जुलाई, जानिए पूरी डिटेल | Bundelkhand University Exams May 10 to July 3 Details Here | News 4 Social

VC ने एग्जाम को लेकर की मीटिंग वाइस चांसलर (VC) मुकेश पांडेय ने एग्जाम कंट्रोलर राजबहादुर के साथ एग्जाम डेट्स को लेकर मीटिंग की। बीयू और इससे जुड़े कॉलेज झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट और बांदा में हैं। इनमें से 20 मई को वोटिंग होनी है। कई कॉलेजों में वोटिंग के लिए पुलिस फोर्स तैनात होगी।

लोकसभा इलेक्शन से पहले कराने की तैयारी यूनिवर्सिटी 10 मई से 3 जुलाई के बीच एग्जाम कराने की प्लानिंग कर रही है। वीसी मुकेश पांडेय और एग्जाम कंट्रोलर राजबहादुर ने शुक्रवार को मीटिंग कर इस पर चर्चा की। मीटिंग में यह तय किया गया कि एग्जाम लोकसभा चुनाव से पहले शुरू करा दिए जाएं ताकि रिजल्ट समय पर घोषित किए जा सकें। हालांकि, कुछ खास परिस्थितियों में डेट्स में बदलाव भी हो सकता है। एग्जाम का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।

वहीं, जानकारी देते हुए एग्जाम कंट्रोलर राजबहादुर ने बताया है कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की एग्जाम 10 मई से 3 जुलाई के बीच कराने की तैयारी है, ताकि रिजल्ट समय पर घोषित किए जा सकें। हालांकि, लोकसभा चुनाव के कारण अभी डेट्स कन्फर्म नहीं हैं।