बुंदेलखंड : विदेश मंत्रालय ने दमोह को दिया तोहफा, खुला पहला पासपोर्ट कार्यालय

461

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड के सांसद प्रहलाद पटेल एवं वित्त मंत्री जयंत मलैया के प्रयासों से अंचल में दमोह को पासपोर्ट कार्यालय की सौगात मिली है. बुंदेलखंड क्षेत्र में पहला पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ हुआ है| आप को बता दें कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र की सूची में दमोह का नाम बाद में जोड़ा गया था. डाक विभाग की ओर से विदेश मंत्रालय को दमोह की तैयारियों का ब्यौरा भेजा गया था. इसके बाद दमोह में पासपोर्ट कार्यालय खुलने की तैयारी शुरू हो गई थी|

मंत्री एवं सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ :- 

दमोह के प्रधान पोस्ट कार्यालय में मंत्री एवं सांसद ने पूजन करने के बाद फीता काटकर किया इस पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ | इस दौरान दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब दमोह जिले के लोगों के लिए पासपोर्ट आदि बनवाने के लिए भोपाल नहीं जाना होगा, बल्कि आसानी के साथ उनका पासपोर्ट पूरी प्रक्रिया के साथ दमोह में ही लोगों को यह सुविधा मिल पाएगी.

opening news4social -

यह सुविधा केवल दमोह जिले के लिए है :- 

इस पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाओं का लाभ केवल दमोह जिले के पासपोर्ट आवेदक ले सकते हैं. होशंगाबाद, रतलाम और शिवपुरी को लेकर अभी तारीख तय नहीं हो पाई है |