BTS Video: ‘भूल भुलैया 2’ में आसान नहीं था तब्बू का रोल, कभी दीवारों से टकराईं, कभी घसीटा गया फर्श पर
फिल्म इंडस्ट्री की दमदार ऐक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में अंजुलिका और मंजुलिका (Majolika) के रोल में बाजी मारी, जैसा कि टी-सीरीज़ के शेयर किए गए एक नए बैक-द-सीन वीडियो में देखा गया है। अनीस बाजी (Anees Bazee) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐक्ट्रेस ने डबल रोल प्ले किया है। चार मिनट से अधिक लंबे वीडियो में तब्बू (Tabu In Bhool Bhulaiyaa 2) दोनों किरदारों को काफी तरीके से निभाती नजर आ रही हैं। तब्बू ने फिल्म में अपने इस खास रोल के बारे में भी बात की है और बताया है कि कैसे उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की।
‘भूल भुलैया 2’ में तब्बू को रोल
अपने रोल बारे में बात करते हुए तब्बू (Actress Tabu) ने कहा, ‘लगभग ढाई साल। अनीस ने मुझे केवल एक बात थी ‘तब्बू, आपको दो रोल्स प्ले करने हैं। एक अच्छा है और दूसरा बुरा’। मैंने सोचा ठीक है।’ अनीस ने आगे कहा, ‘फिल्म में उनका एक बहुत ही अहम किरदार है। मुझे इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं थी कि इस रोल के लिए किसे चुनना है।’
मंजुलिका बनी तब्बू को लगी चोटें
इसके बाद, तब्बू को मंजुलिका के रूप में कपड़े पहने देखा जाता है क्योंकि वह लोगों को डराती और मुस्कुराती हुई सेट के चारों ओर जाती हैं। उन्होंने एक डरावनी हंसी देने से पहले सभी से कहा, ‘याद करोगे सबलोग।’ भूषण कुमार ने कहा, ‘तब्बू ने शानदार काम किया है।’ कई क्रू मेंबर्स ने तब्बू की परफॉर्मेंस को काफी अच्छा बताया और कहा कि उन्होंने उनके दिमाग को उड़ा दिया। एक सीन में एक क्रू मेंबर को तब्बू के बाल खींचते हुए देखा गया और ऐक्ट्रेस को शायद चोट भी लग गई थी। फर्श पर लेटी हुई तब्बू को बालों से घसीटते हुए देखा गया और फिर वो हार्नेस पर बी लटकी हुई दिखीं। उन्होंने कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘वह ऐसी शख्सियत हैं जो एक साथ बहुत कुछ लाती हैं। यह तब्बू मैम के साथ काम करने का और सीखने का अनुभव रहा है।’
फर्श पर गिरीं, दीवारों से टकराईं
तब्बू को सेट पर घूमते हुए भी देखा गया था। मंजुलिका के रूप में उनका एक सीन भी क्लिप में दिखाया गया था। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक नया अनुभव था, लेकिन मजेदार था। मंजुलिका हार्नेस पर उड़ रही थी, इसलिए यह मुश्किल था।’ वीडियो में आगे तब्बू को एक हार्नेस पर लटकाए जाने के बाद, फर्श पर गिरते ही दीवार से टकराते हुए देखा गया। फिर उन्हें फर्श पर लेटते ही एक रस्सी से खींचे जाने पर ऊपर उड़ता हुआ देखा गया। वीडियो के अंत में तब्बू, अनीस और टीम ने केक काटकर जश्न मनाया। तब्बू ने यह कहते हुए साइन किया, ‘मुझे लगता है कि यह इसकी वजह से खास है। क्योंकि आप इसे हमेशा नहीं करते हैं।’
‘भूल भुलैया 2’ का कलेक्शन
तब्बू के अलावा, ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) में कार्तिक (Kartik Aaryan) और कियारा (Kiara Advani) भी हैं। ‘भूल भुलैया 2’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। टी-सीरीज़ और सिने 1 स्टूडियो की फ़िल्म 2007 की फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था।
अपने रोल बारे में बात करते हुए तब्बू (Actress Tabu) ने कहा, ‘लगभग ढाई साल। अनीस ने मुझे केवल एक बात थी ‘तब्बू, आपको दो रोल्स प्ले करने हैं। एक अच्छा है और दूसरा बुरा’। मैंने सोचा ठीक है।’ अनीस ने आगे कहा, ‘फिल्म में उनका एक बहुत ही अहम किरदार है। मुझे इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं थी कि इस रोल के लिए किसे चुनना है।’
मंजुलिका बनी तब्बू को लगी चोटें
इसके बाद, तब्बू को मंजुलिका के रूप में कपड़े पहने देखा जाता है क्योंकि वह लोगों को डराती और मुस्कुराती हुई सेट के चारों ओर जाती हैं। उन्होंने एक डरावनी हंसी देने से पहले सभी से कहा, ‘याद करोगे सबलोग।’ भूषण कुमार ने कहा, ‘तब्बू ने शानदार काम किया है।’ कई क्रू मेंबर्स ने तब्बू की परफॉर्मेंस को काफी अच्छा बताया और कहा कि उन्होंने उनके दिमाग को उड़ा दिया। एक सीन में एक क्रू मेंबर को तब्बू के बाल खींचते हुए देखा गया और ऐक्ट्रेस को शायद चोट भी लग गई थी। फर्श पर लेटी हुई तब्बू को बालों से घसीटते हुए देखा गया और फिर वो हार्नेस पर बी लटकी हुई दिखीं। उन्होंने कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘वह ऐसी शख्सियत हैं जो एक साथ बहुत कुछ लाती हैं। यह तब्बू मैम के साथ काम करने का और सीखने का अनुभव रहा है।’
फर्श पर गिरीं, दीवारों से टकराईं
तब्बू को सेट पर घूमते हुए भी देखा गया था। मंजुलिका के रूप में उनका एक सीन भी क्लिप में दिखाया गया था। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक नया अनुभव था, लेकिन मजेदार था। मंजुलिका हार्नेस पर उड़ रही थी, इसलिए यह मुश्किल था।’ वीडियो में आगे तब्बू को एक हार्नेस पर लटकाए जाने के बाद, फर्श पर गिरते ही दीवार से टकराते हुए देखा गया। फिर उन्हें फर्श पर लेटते ही एक रस्सी से खींचे जाने पर ऊपर उड़ता हुआ देखा गया। वीडियो के अंत में तब्बू, अनीस और टीम ने केक काटकर जश्न मनाया। तब्बू ने यह कहते हुए साइन किया, ‘मुझे लगता है कि यह इसकी वजह से खास है। क्योंकि आप इसे हमेशा नहीं करते हैं।’
‘भूल भुलैया 2’ का कलेक्शन
तब्बू के अलावा, ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) में कार्तिक (Kartik Aaryan) और कियारा (Kiara Advani) भी हैं। ‘भूल भुलैया 2’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। टी-सीरीज़ और सिने 1 स्टूडियो की फ़िल्म 2007 की फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था।