BSEB DElEd JEE 2022 : बिहार के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30700 सीटों पर पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला

76

BSEB DElEd JEE 2022 : बिहार के 306 डीएलएड कॉलेजों की 30700 सीटों पर पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला

BSEB DElEd Admission 2022 : बिहार में डीएलएड में नामांकन के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा बिहार बोर्ड आयोजित करेगा। बोर्ड ने एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के 306 डीएलएड कॉलेजों को सत्र 2022-24 के लिए संबंद्धता दी है। इनमें 54 सरकारी और बाकी 252 कॉलेज गैर सरकारी कॉलेज हैं। इन कॉलेजों की सूची बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है। बोर्ड के अनुसार, इस बार 306 डीएलएड कॉलेजों में 30 हजार सात सौ सीटों पर नामांकन होगा।

परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त में होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लेगा। इसके बाद ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की जायेगी। परीक्षा होने के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा। परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है। गौरतलब है कि पहले कॉलेज डीएलएड में नामांकन अपने-अपने तरीके से लेते थे। कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा होती थी। कुछ प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी लेते थे। इसके बाद मेधा सूची के आधार पर दाखिला होता था।

जिलावार कॉलेजों की सूची की गई जारी

बोर्ड ने डीएलएड कॉलेजों और सीटों की सूची जारी कर दी है। छात्र अपने जिले के मान्यता प्राप्त कॉलेज की जानकारी कर सकेंगे। छात्रों को सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों की भी जानकारी मिल पायेगी। बोर्ड द्वारा कई कॉलेजों को उनके मूलभूत संरचना के आधार पर मान्यता दी गयी है।

जिलावार डीएलएड कॉलेज

गोपालगंज-02, सीवान-10, छपरा-07, जहानाबाद-07, औरंगाबाद-14, नवादा-07, गया-18, कैमूर-05, बक्सर-07, सासाराम-09, भोजपुर-11, नालंदा-20, पटना-45, समस्तीपुर-11, मधुबनी-08, दरभंगा-10, शिवहर-02, पूर्वी चंपारण-06, पश्चिम चंपारण-07, वैशाली-18, सीतामढ़ी-05, मुजफ्फरपुर-19, मधेपुरा-06, सुपौल-01, सहरसा-01, बांका-09, भागलपुर-08, बेगूसराय-07, खगड़िया-04, शेखपुरा-02, लखीसराय-02, जमुई-02, मुंगेर-03, कटिहार-05, किशनगंज-01, अररिया-01, पूर्णिया-06।

पहले 250 कॉलेजों में होता था नामांकन

पहले 250 निजी और सरकारी डीएलएड कॉलेज थे। इन कॉलेजों में कुल 25000 सीटों पर नामांकन होता था। इस बार 56 कॉलेज बढ़ाए गए हैं।

फीस अधिकतम डेढ़ लाख रुपए

इन कॉलेजों में पढ़ाई के लिए राज्य सरकार ने फीस तय की है। कोई भी कॉलेज दो साल के डीएलएड कोर्स के लिए अधिकतम डेढ़ लाख रुपए फीस ले सकते हैं।

छह दिन में आए पांच हजार आवेदन

27 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। अब तक छह दिनों में करीब पांच हजार आवेदन आए हैं।

150 प्रश्न और 450 अंकों की होगी परीक्षा

डीएलएड प्रवेश परीक्षा 450 अंकों की होगी। सारे प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुवैकल्पिक होंगे। प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जाएंगे, जबकि एक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिये जाएंगे।

अभ्यर्थी की पात्रता

– इंटर में कम से कम 50 फीसदी अंक में उत्तीर्ण हो। अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट

– अभ्यर्थी की उम्र सीमा एक जनवरी 2022 को 17 साल होनी चाहिए

– आवेदन के साथ मैट्रिक, इंटर का प्रमाण पत्र अपलोड करनी होगी

– आवेदन अधिक आने पर परीक्षा दो पाली या उससे अधिक में हो सकती है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News