BSEB Bihar Board: इंटर परीक्षा के लिए शहर के 90 केंद्रों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्रों के पास की दुकानें बंद रहेंगी

19
BSEB Bihar Board: इंटर परीक्षा के लिए शहर के 90 केंद्रों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्रों के पास की दुकानें बंद रहेंगी

BSEB Bihar Board: इंटर परीक्षा के लिए शहर के 90 केंद्रों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्रों के पास की दुकानें बंद रहेंगी


ऐप पर पढ़ें

BSEB Bihar Board 12th Exam 2023: इंटर परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 90 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। परीक्षा में कदाचार नहीं हो इसके लिए 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, छह जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता और पांच सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सभी एसडीओ और डीएसपी भी इलाके में दौरा करेंगे। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। डीएम ने कहा कि नकल करने वाले परीक्षार्थी एवं इसमें सहयोग करने वाले अभिभावकों के साथ-साथ परीक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मियों पर भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के प्रावधान के तहत कार्रवाई होगी।

परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट के साथ अन्य दुकानें परीक्षा के दौरान बंद रहेंगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार बोर्ड द्वारा बनाये गए वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाओं के लिए वरीय पदाधिकारियों को समय पर अवगत कराते रहेंगे।

सभी अनुमंडलों में है परीक्षा केंद्र:

पटना सदर अनुमंडल में 39, पटना सिटी अनुमंडल में 13, दानापुर अनुमंडल में 12, बाढ़ अनुमंडल में सात, मसौढ़ी अनुमंडल में पांच एवं पालीगंज अनुमंडल में चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं 1811 महिला और 2402 पुरुष वीक्षक बनाए गए हैं।

चार आदर्श परीक्षा केंद्र स्थापित:

4 परीक्षा केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में चयनित किया गया है। इसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, जेडी वीमेंस कॉलेज बेली रोड और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग शामिल हैं।

नियंत्रण कक्ष स्थापित:

परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810, 0612-2219234) एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना (मोबाइल नंबर 9470001389 एवं डायल-100) कार्यरत रहेगा। इसके अतिरिक्त सभी अनुमंडलों में भी अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार, पटना में परीक्षा से संबंधित किसी भी कठिनाई होने पर समिति के सचिव का कार्यालय दूरभाष संख्या-0612-2226916, फैक्स संख्या-0612-2222575 तथा मोबाइल संख्या-9934570063, 7903552332 या 8709491471 पर सम्पर्क किया जा सकता है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 200 मीटर एवं शहरी क्षेत्रों में 100 मीटर की परिधि में इसे लागू किया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News