BSEB 12th Exam: कंट्रोल रूम… वॉट्सऐप ग्रुप शुरू, बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा कल से, जानिए हर बड़ा अपडेट
‘BSEB Exam 2023’ नाम से बनाया गया वॉट्सऐप ग्रुप
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किसी भी समस्या को तुरंत दूर करने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। ‘BSEB Exam 2023’ नाम से ये वॉट्सऐप ग्रुप बना है। जिसमें सभी जिलों के डीएम, एसपी और बीएसईबी अधिकारियों को जोड़ा गया है। 31 जनवरी को सुबह 6 बजे से 11 फरवरी को शाम 6 बजे तक काम करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में लागू होगी धारा 144
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि सभी डीएम, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। एंट्री गेट पर प्रत्येक परीक्षार्थी की तलाशी होगी। परीक्षा के दौरान प्रत्येक 25 कैंडिडेट्स के लिए एक निरीक्षक होगा।
दो शिफ्ट में परीक्षा, पहले दिन इन सब्जेक्ट का EXAM
प्रत्येक निरीक्षक को एक एफिडेविट पेश करना होगा कि उसके अधीन सभी 25 परीक्षार्थियों की पूरी तरह से तलाशी ली गई है। इस दौरान जांच में उनके कब्जे से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। बुधवार से शुरू हो रही 12वीं की परीक्षा में पहले दिन पहली पाली में मैथ का पेपर होगा। वहीं दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा टाइमिंग 9.30 से 12.45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से शाम 5 बजे तक होगी।
परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
1. छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।
2. जूते-मोजे पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी
3. हर केंद्र पर धारा-144 लागू होगी, परीक्षा खत्म होने के बाद एग्जाम सेंटर से निकलने की अनुमति होगी
4. एग्जाम सेंटर में परीक्षार्थियों को बस पेन, एडमिट कार्ड और दूसरी जरूरी चीजें ही ले जाने की छूट होगी।
5. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ईयरफोन, कैलकुलेटर समेत कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
6. अगर स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड नहीं होंगे तो भी उन्हें परीक्षा देने की अनुमति होगी।