Breaking- घरेलू गैस के दामों में 100 रुपए की कमी, जानिए आपके शहर में कितने में मिलेगा सिलेंडर | Domestic gas prices reduced by Rs 100 in Bhopal | News 4 Social h3>
घरेलू गैस की कीमतें कम
इससे पहले केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन यानि राखी के पर्व पर घरेलू गैस की कीमतें Domestic cylinder prices कम की थीं। तब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के भाव में 200 रुपए की कमी की गई थी। इसके बाद एमपी की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर 908 रुपए में मिलने लगा था।
यह भी पढ़ें—जब हुआ चमत्कार! शिवलिंग तोड़ने आए सैनिकों के सामने सैंकड़ों नागों ने फन फैलाया, उल्टे पैरों भागा औरंगजेब करोड़ों लोगों का आर्थिक बोझ कम होगा– गैस के दामों में कमी करने की घोषणा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा कि गैस सस्ती होने से जहां देश के करोड़ों लोगों का आर्थिक बोझ कम होगा वहीं इससे नारी शक्ति का जीवन भी कुछ आसान हो जाएगा।
देश में अप्रेल मई में लोकसभा चुनाव होनेवाले हैं। कहा जा रहा है कि चुनावों को देखते हुए ही सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कमी की है। इधर गैस सिलेंडर की आपूर्ति में दिक्कतें बरकरार हैं। इससे पहले सरकार ने गैस एजेंसी पर सिलेंडर रखने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। इसके साथ ही सड़क किनारे या फिर एजेंसी के बाहर वाहन खड़े कर भी सिलेंडर बांटने पर पाबंदी लगाई।
यह भी पढ़ें—Yadav v/s Scindia -टिकट कटने के बाद भी गुना छोड़ नहीं रहे सांसद यादव, सिंधिया ने की भावुक पोस्ट सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा- गैस एजेंसी संचालकों को इन नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। सरकार की सख्ती के बाद विशेष रूप से घरेलू सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
भोपाल में गैस सिंलेंडर का दाम 7 मार्च— 908.50 रुपए
केंद्र सरकार ने कमी की— 100 रुपए
भोपाल में गैस सिंलेंडर का दाम 8 मार्च— 808.50 रुपए यह भी पढ़ें—weather update – कहां कहर ढाएगा चक्रवातीय पश्चिमी विक्षोभ, जानिए 10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: As Prime Minister Narendra Modi announces Rs 100 reduction in LPG cylinder prices on International Women’s Day, BJP leader Shivraj Singh Chouhan says, “..The message on Maha Shivaratri is clear that without ‘Shakti’ lord Shiv is incomplete and… pic.twitter.com/nQEt94GQ3F
— ANI (@ANI) March 8, 2024
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
घरेलू गैस की कीमतें कम
इससे पहले केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन यानि राखी के पर्व पर घरेलू गैस की कीमतें Domestic cylinder prices कम की थीं। तब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के भाव में 200 रुपए की कमी की गई थी। इसके बाद एमपी की राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर 908 रुपए में मिलने लगा था।
देश में अप्रेल मई में लोकसभा चुनाव होनेवाले हैं। कहा जा रहा है कि चुनावों को देखते हुए ही सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कमी की है। इधर गैस सिलेंडर की आपूर्ति में दिक्कतें बरकरार हैं। इससे पहले सरकार ने गैस एजेंसी पर सिलेंडर रखने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। इसके साथ ही सड़क किनारे या फिर एजेंसी के बाहर वाहन खड़े कर भी सिलेंडर बांटने पर पाबंदी लगाई।
केंद्र सरकार ने कमी की— 100 रुपए
भोपाल में गैस सिंलेंडर का दाम 8 मार्च— 808.50 रुपए यह भी पढ़ें—weather update – कहां कहर ढाएगा चक्रवातीय पश्चिमी विक्षोभ, जानिए 10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: As Prime Minister Narendra Modi announces Rs 100 reduction in LPG cylinder prices on International Women’s Day, BJP leader Shivraj Singh Chouhan says, “..The message on Maha Shivaratri is clear that without ‘Shakti’ lord Shiv is incomplete and… pic.twitter.com/nQEt94GQ3F
— ANI (@ANI) March 8, 2024
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024