BPSC 67th Prelims Result 2022: जारी हुआ 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक

77
BPSC 67th Prelims Result 2022: जारी हुआ 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक

BPSC 67th Prelims Result 2022: जारी हुआ 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक

बिहार लोव सेवा आयोग की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (BPSC 67th Prelims Result 2022) जारी हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी प्री परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है। इस वेबसाइट पर ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया गया है, इसके अलावा कहीं और से रिजल्ट चेक नहीं किया जा सकता है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा के रिजल्ट में भले ही देरी हुई लेकिन आज आखिरकार उम्मीदवारों के इंतजार का अंक हो ही गया।

कैटेगरी वाइज पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है-

अनारक्षित वर्ग- 5039 उम्मीदवार
ईडब्ल्यूएस वर्ग – 1069 उम्मीदवार
एससी वर्ग – 1411 उम्मीदवार
एसटी वर्ग – 10
एमबीसी वर्ग – 1710 उम्मीदवार
पिछड़ा वर्ग – 1983 उम्मीदवार
पिछड़े वर्ग की महिलाएं – 288 उम्मीदवार
कुल पास हुए उम्मीदवार-11607

BPSC Result Direct Link

BPSC 67th Prelims Result चेक करने का आसान तरीका

स्टेप 1- उम्मीदवारों को रिजल्ट के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2– अब वेबसाइट के होमपेज पर BPSC 67th Prelims Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एक पीडीएफ खुल जाएगी जिसमें सफल कैंडिडेट की जानकारी होगी।
स्टेप 4- अब पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें और अपना रिजल्ट देखें।
स्टेप 5– अंत में रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

BPSC द्वारा 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को फिर से कराया गया था। दरअसल, पहले परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया गया था लेकिन इस बीच पेपर लीक के कारण पेपर को रद्द करना पड़ा था और फिर री-एग्जाम कराया गया था।

बता दें कि कंबाइंड कंपीटिटिव परीक्षा 3 स्टेज में होती है। पहले स्टेज में प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरी स्टेज में मेन परीक्षा और तीसरे स्टेज में इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है। प्री परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होते हैं उन्हें मेन परीक्षा में भाग लेना होता है। वहीं, मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है। फाइनल रिजल्ट मेन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाता है।

मेन परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से 29 दिसंबर को किया जाएगा। मेन परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 29 मार्च से शुरू होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News