Border-Gavaskar Trophy: सबसे ज्यादा रन किसके नाम, विराट कोहली से आगे हैं चेतेश्वर पुजारा

56
Border-Gavaskar Trophy: सबसे ज्यादा रन किसके नाम, विराट कोहली से आगे हैं चेतेश्वर पुजारा


Border-Gavaskar Trophy: सबसे ज्यादा रन किसके नाम, विराट कोहली से आगे हैं चेतेश्वर पुजारा

ऐप पर पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला एडिशन 1996-1997 में खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर और भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम पर यह सीरीज शुरू हुई थी। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। अभी तक कुल 15 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से 9 बार भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार इस ट्रॉफी को उठाया है, जबकि एक बार यह सीरीज ड्रॉ पर छूटी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मिलाकर कुल 18 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। एक लिस्ट टॉप-10 रन स्कोर पर डालते हैं-

इसे भी पढ़ेंः क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खत्म होगा विराट के टेस्ट शतकों का सूखा?














Most Runs in Border-Gavaskar Series
खिलाड़ी का नाम कब से कब तक मैच पारी रन औसत बेस्ट स्कोर शतक अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर 1996-2013 34 65 3262 56.24 241* 9 16
रिकी पोंटिंग 1996-2012 29 51 2555 54.36 257 8 12
वीवीएस लक्ष्मण 1998-2012 29 54 2434 49.67 281 6 12
राहुल द्रविड़ 1996-2012 32 60 2143 39.68 233 2 13
माइकल क्लार्क 2004-2014 22 40 2049 53.92 329* 7 6
चेतेश्वर पुजारा 2010-2021 20 37 1893 54.08 204 5 10
मैथ्यू हेडेन 2001-2008 18 35 1888 59.00 203 6 8
स्टीव स्मिथ 2013-2021 14 28 1742 72.58 192 8 5
वीरेंद्र सहवाग 2003-2013 22 43 1738 41.38 195 3 9
विराट कोहली 2011-2020 20 36 1682 48.05 169 7 5

शुभमन गिल को लेकर विराट कोहली के बचपन के कोच यह क्या बोल गए?

विराट कोहली इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कम से कम 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे अच्छा औसत स्टीव स्मिथ का है। आने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली दोनों के पास मौका होगा कि वह 2000 रनों का आंकड़ा पार कर सकें। वहीं स्टीव स्मिथ भी 2000 का आंकड़ा पार करने से ज्यादा दूर नहीं हैं।



Source link