‘Bombay To Goa’ के गाने की शूटिंग से पहले रातभर सो नहीं पाए थे Amitabh Bachchan, Anwar Ali ने बताई वजह

136


‘Bombay To Goa’ के गाने की शूटिंग से पहले रातभर सो नहीं पाए थे Amitabh Bachchan, Anwar Ali ने बताई वजह

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 1972 में एक फिल्म आई थी ‘बॉम्बे टू गोवा’ (Bombay to Goa)। अपने समय की बहुत अच्छी और चर्चित फिल्म रही है। यह फिल्म एक रोडट्रिप पर बेस्ड कॉमेडी फिल्म है। इसमें महमूद (Mehmood), अमिताभ बच्चन, अरुणा ईरानी (Aruna Irani), किशोर कुमार (Kishore Kumar), अनवर अली (Anwar Ali), शत्रुघन सिन्हा (Shatughna Singh) , ललिता पवार (lalita Pawar) समेत कई दमदार कलाकर थे। आज इसने अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अनवर अली जिन्होंने बस कंडक्टर राजेश का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म से जुड़े कई किस्सों के बारे में खुलकर बताया है।

ETimes से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘ मुझे उन लोगों के योगदान को याद करना चाहिए, जिन्होंने इसे क्रिएटिव बनाने में दद की। डायरेक्टर एस रामनाथन ने अपनी सूझबूझ के साथ पूरी फिल्म को स्टूडियो में शूट किया था। और ऐसा करने में वह कामयाब भी रहे थे। मेरे भाई महमूद, जिन्होंने फिल्म में बस कंडक्टर का रोल किया था। उन्होंने खुद फिल्म के राइटिंग, कास्टिंग, म्यूजिक और फिल्मिंग में मदद की थी। और ऐसा करके उनके फिल्मी करियर में बड़ी उपलब्धि साबित हुई थी। लगभग हर सीन में खुद को फीचर करने के बावजूद उन्होंने दूसरे कलाकारों को भी पर्याप्त स्क्रीन दी थी।’

अमिताभ बच्चन जिनको उस फिल्म के आने तक ‘आनंद’ के बाबू मोशाई से जाना जा रहा था, उन्होंने इस फिल्म के लिए भी काफी मेहनत की थी। अनवर अली बताते हैं, ‘अमिताभ अपनी फिल्म के पहले गाने की शूटिंग की एक रात पहले बहुत नर्वस थे। उन्होंने रात में सोते समय मुझे ये बता बताई थी। इसके बाद मैंने उनको महमूद से भी मिलवाया था, जिन्होंने उनको ये रोल ऑफर किया था। लेकिन अमिताभ करवट होकर लेट गए और रातभर सो नहीं पाए। जब मैंने पूछा कि उन्हें क्या परेशान कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि भीड़ू कल सुबह मे कैमरे के सामने गाउंगा और नाचूंगा, मुझे नहीं पता कि क्या होगा। फिर मैंने उन्हें दिलासी दी कि सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद मैं तो सो गया लेकिन अमिताभ नहीं सो पाया। वह पूरी रात जागते रहे और अगले दिन की तैयारी करते रहे। आज जब फिल्म का गाना ‘देखा ना है रे सोचा ना’ बजता है, तो लोगों के पैर थिरकने लग जाते हैं।’

अनवर अली ने बताया कि ‘बॉम्बे टू गोवा’ को अगर एक सीन में समेटना हो, तो वो सांप वाला सीन होगा। ‘मैंने बस ड्राइवर का रोल किया था। और हमारी टीम में एक कंडक्टर भी था। एक सीन करने के पहले मेरे भी पसीने छूट रहे थे। क्योंकि मुझे असल सांप के साथ सीन करना था, जो मुझसे बस कुछ इंच की दूरी पर था। और मुझे सांप का फोबिया था। अमिताभ ने मुझे सलाह दी कि सिर्फ मैं सांप को देखूं और सांप के अलावा सब भूल जाऊं। इतना कहते ही वह हंसने लगे। मैंने शत्रुघन सिन्हा को भी फिल्म के लिए रेफर किया था, जो 70 के दशक में विलेन का किरदार निभा रहे थे।’

जब अनवर से पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म का रीमेक बनाना सही होगा, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो फिल्ममेकर इस फिल्म का रीमेक करेगा, वह उस ऊंचाइयों को नहीं छू सकेगा, जो उस दौरान किया गया है। क्योंकि जो उस समय फिल्म बनाने में जान और विचार डाले गए थे। वैसा दोबारा हो पाना मुश्किल है। हालांकि, डायरेक्टर के स्किल और विजन पर डिपेंड करता है कि वह ऐसी फिल्म दोबारा बना सकते हैं या नहीं।’



Source link