BJP बोली, यूपी में 20 साल बाद आया कानून राज

257

यूपी में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधत करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 20 साल बाद, यूपी में क़ानून राज बीजेपी सरकार लेकर आई है। उन्होंने कहा कि कैराना से पलायन कराने वाले अब ख़ुद ही पलायन कर गए। ये बातें अमित शाह ने यूपी के बिजनौर में आयोजित विजय संकल्प सभा के दौरान कही।

Election -

2019 के सियासी समर में कूद चुकी बीजेपी के तेवर विपक्षियों के ख़िलाफ़ तीख़े नज़र आ रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुए इन पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

यूपी के बिजनौर में विजय संकल्प सभा में हुंकार भरते हुए अमित शाह ख़ूब गरजे। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने ये भी कहा कि केन्द्र की पूर्ण बहुमत की सरकार में यूपी का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने करते हुए कहा कि इस बाह जनता प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर उम्मीदवारों को वोट दें और फिर से भाजपा की केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाएं। 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है।