बीजेपी की पहली लिस्ट, नरेंद्र मोदी फिर हैं वाराणसी से प्रत्याशी

188

बीजेपी ने वृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने 184 प्रत्याशियों की सूची ज़ारी कर दी. इस सूची में प्रमुख नाम वाराणसी से सांसद और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, वी के सिंह हैं. इनमे से पीएम मोदी फिर से बनारस से और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे इसके अलावा वी के सिंह गाजियाबाद से ही इस चुनाव में किस्मत आजमाते नजर आयेंगे.

BJP List 1 -
BJP List 2 -
BJP List 3 -
BJP List 4 -
BJP List 5 -
BJP List 6 -
BJP List 7 -

उत्तर प्रदेश

सत्ता की कुंजी, उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो कुछ सीटों पर अभी भी झोल फंसा हुआ है. हालाँकि ने भाजपा ने वाराणसी से फिर से नरेंद्र मोदी को और लखनऊ से राजनाथ सिंह पर ही भरोसा जताया है लेकिन तकरीबन 6 वर्तमान सांसदों का टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से राजपूत समुदाय और जाट समुदाय की बहुलता को देखते हुए उसी चेहरे को टिकट दिया है जो की उपयुक्त हो. हालाँकि कैराना सीट का पेंच अभी भी फंसा हुआ है, बीजेपी ने अभी यहाँ से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. असल में सपा-बसपा गठबंधन से जिस तरह से उपचुनाव में एक मूक समझौता किया था, उसने सारे समीकरण बदल के रख दिए थे. अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या जनता खुले तौर पर ये गठबंधन स्वीकृत करती है.