BJP के पूर्व विधायक बोले- हम लोग चोर हैं: मंच से खुद को और सभी जनप्रतिनिधियों को बताया ‘चोर’, बोले- देश में कोई ईमानदार नहीं बचा – Ujjain News

2
BJP के पूर्व विधायक बोले- हम लोग चोर हैं:  मंच से खुद को और सभी जनप्रतिनिधियों को बताया ‘चोर’, बोले- देश में कोई ईमानदार नहीं बचा – Ujjain News
Advertising
Advertising

BJP के पूर्व विधायक बोले- हम लोग चोर हैं: मंच से खुद को और सभी जनप्रतिनिधियों को बताया ‘चोर’, बोले- देश में कोई ईमानदार नहीं बचा – Ujjain News

शांतिलाल धबाई, भाजपा पूर्व विधायक

Advertising

“जो हम लोग चोर लोग हैं, जनप्रतिनिधि…।” यह बयान भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई ने एक धार्मिक मंच से दिया, जिसे सुनकर मंच पर बैठे भाजपा नेता पहले सन्न रह गए, फिर ठहाके लगाने लगे। धबाई ने न सिर्फ खुद को, बल्कि सभी जनप्रतिनिधियों को ‘चोर’ कहा। इतन

.

Advertising

यह वीडियो बड़नगर तहसील के गांव ब्राह्मण बरोदा का है, जहां शीतला माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा और पांच दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे।

बड़नगर से 10 साल तक विधायक रहे शांतिलाल धबाई इससे पहले भी चर्चा में रहे हैं। कभी रंगपंचमी पर थिरकते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो कभी एसडीएम के साथ विवाद को लेकर लेकर सुर्खियों में रहे।

शांतिलाल धबाई का एक धार्मिक कार्यक्रम में दिया गया बयान चर्चा में है

Advertising

जो हम लोग चोर लोग हैं, वो सेवा में तत्पर रहते हैं

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जब धबाई मंच से बोलने पहुंचे, तो उन्होंने मंच पर बैठे संजय पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि “इस छोटे से गांव में धर्म के प्रति आस्था है। संजय पटेल ने अपने जीवन को धार्मिक प्रवृत्ति में लगा दिया है। और जो हम लोग चोर लोग हैं, जनप्रतिनिधि… उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। जो लोग जनप्रतिनिधि बनते हैं, वह अपनी ईमानदारी से काम करें। संजय भाई ने हमें सिखाया है।”

पूर्व विधायक का यह बयान सुनते ही मंच पर बैठे नेता हंसने लगे। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतर सिंह देवड़ा, जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद पंड्या और पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बारामुला सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

Advertising

NEWS4SOCIALसे बोले– कोई जनप्रतिनिधि, अधिकारी ईमानदार नहीं

जब दैनिक NEWS4SOCIALने इस वायरल वीडियो पर उनका पक्ष जानना चाहा, तो धबाई ने साफ कहा – ‘जनप्रतिनिधि और अधिकारी कोई भी सही नहीं होते हैं…और पत्रकार भी नहीं होते। देश में क्या हो रहा है, कोई बोलने वाला है क्या? पत्रकार, जनप्रतिनिधि और अधिकारी के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलता।”

उन्होंने आगे कहा– “गरीब आदमी कुछ बोल दे तो उसका क्या होगा? आप ही बताइए, देश की व्यवस्था क्या है? कौन ईमानदार है, कौन जनप्रतिनिधि ईमानदार है, कौन अधिकारी ईमानदार है, कौन पत्रकार ईमानदार है? सब खुद देख सकते हैं। मैंने सिर्फ सच्चाई बोली है। सेवा की भावना अब कहां बची है? सच्चाई कौन बोलता है?”

2022 में बड़नगर के ग्राम बंग्रेड में पानी निकासी को लेकर एसडीएम से विवाद हो गया था।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं शांतिलाल धबाई

बड़नगर से 10 साल तक विधायक रहे शांतिलाल धबाई इससे पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। जुलाई 2022 में बड़नगर के ग्राम बंग्रेड में पानी निकासी को लेकर उनका एसडीएम निधि सिंह से विवाद हो गया था। दरअसल, इलाके में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम मौके पर जेसीबी लेकर पहुंची थीं और काम करवा रही थीं। तभी पूर्व विधायक वहां पहुंचे और पानी निकासी का तरीका बदलने की बात कहने लगे। जब उन्होंने आपत्तिजनक लहजे में बोलना शुरू किया तो एसडीएम भड़क गईं।

एसडीएम निधि सिंह ने पूर्व विधायक को जवाब देते हुए कहा- “तू मुझे काम मत सिखा और यहां से दफा हो जा… अगर हटा सकता है तो नौकरी से हटाकर देख।”विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद समर्थकों ने पूर्व विधायक को जबरन वहां से हटाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

रंग के नशे में ‘लड़की’ को देख खो बैठे थे आपा

बड़नगर में मार्च 2022 को रंग पंचमी के जुलूस के दौरान एक युवक महिला वेश में शामिल हुआ। उसे देखकर पूर्व विधायक धबाई ने कैमरे के सामने अशोभनीय हरकत की, गलत तरीके से छूने और चूमने की कोशिश करते नजर आए थे। अब उनका यह ताजा बयान एक बार फिर भाजपा संगठन को असहज स्थिति में डाल रहा है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising