बर्थडे स्पेशल : करिश्मा ने एक्टिंग की वजह से छठी क्लास में ही छोड़ दी थी पढ़ाई।

1005
Karishma Kapoor
Karishma Kapoor

करिश्मा कपूर का 25 जून यानि कल बर्थडे था. बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस में से एक करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड को बहुत अच्छी और सुपर हिट फिल्में दी है. करिश्मा कपूर के बारें में आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बातएंगे जो आपको शायद ही पता हो.

^2FCB454A862D2B94F8B79671A4683FE8B8CCC58816F9D4FA43^pimgpsh fullsize distr -

करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपना करियर बहुत छोटी सी उम्र में शुरू कर दिया था. जब करिश्मा महज़ 17 साल की थी तो उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी’ रिलीज़ हुई थी, लेकिन इसके लिए करिश्मा कपूर को एक भारी कीमत चुकानी पड़ी थी.

^C3B902810E704B32B8ECFACA09867487E6BCA31C9FA061ACC3^pimgpsh fullsize distr -
कहा जाता है कि एक्टिंग में करियर बनाने के लिए करिश्मा कपूर ने छठी क्लास के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था.

करिश्मा कपूर रणधीर कपूर, बबीता की बेटी और हिंदी सिनेमा के शोमैन राजकपूर की पोती हैं. कपूर खानदान में बेटियों से फिल्मों में काम न कराये जाने की परंपरा थी लेकिन करिश्मा कपूर ने इस रिवाज़ को तोड़ कर फिल्म इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम की. रणधीर कपूर से अलग होने के बाद बबीता ने अपनी दोनों बेटियों करिश्मा करीना को फिल्मों में एंट्री दिलाने का फैसला किया.

Karisma Kapoor workout -
बबीता ने पहले करिश्मा को तैयार किया और महज़ 17 साल की उम्र में करिश्मा ने ‘प्रेम कैदी’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. करिश्मा को उनके परिवार में ‘लोलो’ के नाम से बुलाया जाता है और अब तक उनका यह नाम उनके फैंस के बीच बहुत चर्चित है.

करिश्मा 90 के दशक की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, 1992 में आई ‘जिगर’, 1993 में आई ‘अनाड़ी’, 1994 में आई ‘राजा बाबू’ और 1995 में आई ‘कूली नंबर वन’ काफी कामयाब फिल्में थीं.
karishma kapoor -
हालाँकि इन फिल्मों में हीरो के मुकाबले करिश्मा के रोल काफी छोटे थे और इस दौरान करिश्मा को अपने फैंस से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था लेकिन 1996 में आई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ करिश्मा के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई, इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से भी नवाज़ा गया. राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर ने बेहद उम्दा काम किया और दर्शको द्वारा उन्हें काफी सहारना भी मिली. करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड को एक यादगार फिल्म दी वो थी राजा हिंदुस्तानी.

karav oct 13 -
1997 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल अवार्ड भी मिला था, फिल्म ‘फिजा’ ‘जुबैदा’ और’शक्ति द पावर’ में उनके नारी प्रधान किरदारों के लिए उन्हें काफी सराहा गया.

428ec8c86a4f063f6e3fe4498abfec7f -
अभी करिश्मा कपूर ने फिल्मों से दूरी बना रखी है लेकिन 2017 के आखिर में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘जुड़वा 2’ में वो एक कैमियो करती हुई दिखाई देंगी. जैसा करिश्मा का जीवन बॉलीवुड में अच्छा रहा रियल ज़िन्दगी में उतना ही उतर चढ़ाव भरा रहा.  वर्ष 2002 में उनकी सगाई अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी लेकिन ये सगाई टूट गई, इसके बाद वर्ष 2003 में करिश्मा कपूर ने उद्योगपति संजय कपूर के साथ शादी कर ली लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया, करिश्मा और संजय का एक बेटा और एक बेटी हैं जिनके नाम समारा और कियान हैं.