Bihar Weather News: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा ने लाई तापमान में गिरावट; इन जिलों में बारिश के आसार

1
Bihar Weather News: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा ने लाई तापमान में गिरावट; इन जिलों में बारिश के आसार

Bihar Weather News: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा ने लाई तापमान में गिरावट; इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 22 मार्च से मौसम में बड़े बदलाव की शुरुआत हो सकती है। 19 से 24 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। खासकर 22 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने  जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका भी है। मौसम विभाग के अनुसार, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभवना जताई है। इस दौरान, गरज के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

Trending Videos

सीतामढ़ी सबसे ठंड जिला

मौसम विभाग ने कहा कि 19 मार्च को हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटे तथा झोंखे के साथ 40 से 50 किमी रहने की संभावना है। इस दौरान नदी में नाविकों और उससे यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधान बरतने की सलाह दी जाती है। पिछले 24 घंटे में सीतामढ़ी सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीतामढ़ी के बाद बांका का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  वहीं पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, जमुई का न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री के आसपास रहा।

किसानों को मौसम विभाग ने दी यह सलाह

किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है, ताकि अचानक बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान न हो। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहा गया कि किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित रखें, ताकि वे आने वाले तूफान और ओलावृष्टि से बच सकें। हालांकि, 22 मार्च से पहले मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन इसके बाद मौसम में बदलाव की संभावना ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Land For Jobs Case: ईडी दफ्तर पहुंचे लालू प्रसाद, राजद समर्थकों ने की नारेबाजी

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News