Bihar Weather News: बिहार का मौसम बदला, पटना समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी; इन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

2
Bihar Weather News: बिहार का मौसम बदला, पटना समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी; इन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

Bihar Weather News: बिहार का मौसम बदला, पटना समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी; इन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

बिहार के कई जिले खासकर पटना और मुजफ्फरपुर में मौसम ने अचानक करवट ली। रविवार को सुबह-सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। ठंडी हवाओं से तापमान में ठंडक का एहसास हुआ। बक्सर और मुजफ्फरपुर में हल्की बारिश देखने को मिली। पटना में सुबह से ही धूप-छांव का खेल देखने को मिला। आसमान में बादल और धूप का मिश्रण बना रहा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया। पटना में भी दिनभर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Trending Videos

12 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है

इधर, मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। साथ ही, तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है, जिसका प्रभाव बिहार के मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। इसके चलते आने वाले दो दिनों, 16 और 17 मार्च को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

सोमवार से बुधवार तक इतना रह सकता है तापमान

मौसम विभाग ने आगे बताया कि बिहार में अगले एक हफ्ते के दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच, कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। सोमवार से बुधवार तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इधर, पिछले 24 घंटे में बिहार के किशनगंज जिले में अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह गिरावट राज्य के अन्य हिस्सों में बढ़ते तापमान के बीच राहत का संकेत है।

सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें

बारिश और वज्रापत को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव पर बिहार पुलिस ने की यह कार्रवाई…

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News