Bihar Weather Forecast : पटना में मॉनसून ने कराई सावन की पहली जोरदार बारिश, उधर बादलों ने डाला पूरे बिहार में डेरा… जानिए किन जिलों में अलर्ट

12
Bihar Weather Forecast : पटना में मॉनसून ने कराई सावन की पहली जोरदार बारिश, उधर बादलों ने डाला पूरे बिहार में डेरा… जानिए किन जिलों में अलर्ट
Advertising
Advertising

Bihar Weather Forecast : पटना में मॉनसून ने कराई सावन की पहली जोरदार बारिश, उधर बादलों ने डाला पूरे बिहार में डेरा… जानिए किन जिलों में अलर्ट

Bihar Rain Alert: आखिरकार पटना में मॉनसून ने सावन में अपनी मेहरबानी दिखा दी। ऐसी बारिश हुई कि पूरा पटना सिर्फ भीगा ही नहीं बल्कि कई जगहों पर डूब भी गया। वहीं बिहार के 6 जिलों में बिजली ने कहर बरपाया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को वज्रपात से 9 लोगों की मौत हो गई।

Advertising

 

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आखिरकार मॉनसून मेहरबान ही हो गया। हफ्ते भर से लुकाछिपी खेल रहे बादलों ने पटना में सावन की पहली बरसात की। इस बारिश से पटना ठंडा तो हुआ लेकिन पानी-पानी भी हो गया। वहीं बिहार के छह जिलों में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात के कारण लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया। बिजली गिरने के कारण अरवल जिले में तीन, रोहतास में दो तथा मुजफ्फरपुर, बांका, पूर्वी चम्पारण एवं नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतक के परिजन को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें।

Advertising

इन जिलों के लोग रहें होशियार

पटना समेत कई जिलों में शनिवार की सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक ‘मॉनसून द्रोणी रेखा बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टेनगंज, शांति निकेतन से होकर पूर्व की ओर दक्षिण मिजोरम से गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण यूपी और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर स्थित है। अगले 24 घंटों में राज्य के उत्तर भाग के जिलों के अनेक स्थानों और शेष भाग के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया जिलों के एक या दो भागों में अति भारी वर्षा और कटिहार, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, पटना, सहरसा, मधुबनी, खगड़िया और भागलपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।’

WhatsApp Image 2023-07-14 at 1.44.31 PM.

अचानक हुई बारिश ने पटना में मौसम को कर दिया ठंडा

सावन की पहली सोमवारी पर भी पटना में बादल तो दिखे लेकिन बरसे नहीं। ऐसे में सावन की इस पहली बारिश ने पूरे पटना को ठंडा कर दिया। दोपहर एक बजे के आसपास शुरू हुई बारिश का समय बच्चों के स्कूल से लौटने का था। इस दौरान बस स्टैंड पर बच्चों का इंतजार करते कई घरवाले भीग भी गए, हालांकि स्कूली बच्चों ने इस मौसम का खूब आनंद लिया। मौसम विभाग ने आज भी पटना समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Advertising

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising