Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भी परेशान करेगी गर्मी, सीमांचल के इलाकों में बारिश-वज्रपात के आसार

1
Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भी परेशान करेगी गर्मी, सीमांचल के इलाकों में बारिश-वज्रपात के आसार
Advertising
Advertising

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भी परेशान करेगी गर्मी, सीमांचल के इलाकों में बारिश-वज्रपात के आसार

बिहार के कई जिलों में गर्मी झुलसा रही है। मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, अरवल, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, शेखुपरा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान और सारण में लू जैसी स्थित रहने के आसार जताए हैं। अगले 36 घंटे तक इन जिलों में गर्मी आम लोगों को काफी परेशान करेगी। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। पिछले 24 घंटे में राज्य के उत्तर-पूर्व इलाके में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई जबकि कई जिलों में गर्मी से लोग परेशान रहे। सबसे ज्यादा गर्मी रोहतास में पड़ी। यहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Trending Videos

Advertising

Advertising

इन जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार

मौसम पूर्वानुमान में बताया गया कि आज पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में एक या दो स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश व वज्रपात के आसार हैं। अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है। इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

Advertising

लखनऊ में सुबह-सुबह बड़ा हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री, कई घायल

मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल 

Advertising

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमन सागर के शेष हिस्सों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। पूर्वी बिहार और उससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising