Bihar Top News Today 6 December Nitish Kumar Lalu Yadav RJD JDU BJP India Alliance Weather AQI CRIME – Bihar Top News: आरा मेंं बड़ी बैंक डकैती, 4 मिनट में लुट गए साढ़े 16 लाख, सरेंडर..सरेंडर चिल्लाती रही पुलिस, बिहार न्यूज

9
Bihar Top News Today 6 December Nitish Kumar Lalu Yadav RJD JDU BJP India Alliance Weather AQI CRIME – Bihar Top News: आरा मेंं बड़ी बैंक डकैती, 4 मिनट में लुट गए साढ़े 16 लाख, सरेंडर..सरेंडर चिल्लाती रही पुलिस, बिहार न्यूज

Bihar Top News Today 6 December Nitish Kumar Lalu Yadav RJD JDU BJP India Alliance Weather AQI CRIME – Bihar Top News: आरा मेंं बड़ी बैंक डकैती, 4 मिनट में लुट गए साढ़े 16 लाख, सरेंडर..सरेंडर चिल्लाती रही पुलिस, बिहार न्यूज

Bihar Top News:  आरा में बदमाशों ने बड़ी बैंक डकैती को अंजाम दिया है। महज 4 मिनट में साढ़े 16 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक की घेराबंदी की। और बैंककर्मियों को बाहर निकाला। पुलिस अब बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।  जेडीयू आज राज्य के सभी जिलों में संविधान बताओ मार्च निकालेगी और केंद्र सरकार को घेरेगी। बमबाजी और फायरिंग की घटना के बाद पटना यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल बेमियादी तौर पर बंद कर दिए हए हैं। 48 घंटे में छात्रों को छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया है। पटना में ठेला चालक की घर से बुलाकर हत्या कर दी गई। बिहार में पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। बोगी में अचानक आग लग गई जिसके बाद यात्रियों ने कूद कर जान बचाई। तूफान मिचौंग का असर अब बिहार के मौसम पर पड़ रहा है। अगले दो दिन बारिश की संभावना जताई गई है। 6 दिसंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

आरा में बड़ी बैंक डकैती, 4 मिनट में बदमाशों ने लूट लिए साढ़े 16 लाख कैश

आरा में एक्सिस बैंक लूट पर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 10:15 बजे एक्सिस बैंक आरा में पांच अपराधी हथियार के साथ घुसे थे और बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद कर दिया और काउंटर पर रखे हुए लगभग साढ़े 16 लाख रुपए लेकर 4 मिनट के अंदर फरार हो गए ,बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी की अपराधी बैंक के अंदर हैं इस पर पुलिस ने बैंक को घेर कर अंदर घुसी तो बैंक कर्मियों को निकाला गया और फुटेज चेक करने का पता चला कि बदमाश लूट के बाद फरार हो गए।अपराधियों का फोटो और वीडियो प्राप्त हो गया उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करके कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

बैंक डकैती को अंजाम देकर भाग गए लुटेरे, सरेंडर…सरेंडर चिल्लाती रही पुलिस 

आरा का वीआईपी इलाका माने जाने वाला सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक है। पुलिस को जब लूट की सूचना मिली तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची। पहले जानकारी आ रही थी कि बैंक में बदमाश छिपे हुए हैं। और मुठभेड़ हो सकती है। ऐसे में पुलिस ने आस-पास के इलाके को खाली कराया। और माइक से सरेंडर…सरेंडर का ऐलान किया। एसपी प्रमोद कुमार यादव लाइफ जैकेट पहनकर बैंक में दाखिल हुए। लेकिन पुलिस को ये नहीं पता था कि बदमाश साढ़े 16 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो चुके हैं। 

 

नीतीश ने बताई इंडिया गठबंधन बैठक में ना जाने की वजह, अखिलेश-ममता के भी मना करने पर मीटिंग कैंसिल हुई थी

इंडिया गठबंधन की आज होने वाली बैठक को वैसे तो टाल दिया है। लेकिन चर्चा इस बात की उठी कि गठबंधन के बड़े नेताओं के शामिल नहीं होने की वजह से 6 दिसंबर को होने वाली बैठक को टाल दिया गया है। जिस पर आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि न जाने क्या फालतू न्यूज छप रहा था कि हम नहीं जाएंगे। हम तो चाहते हैं कि सब मिलकर काम करें।अब पूरी खबर पढ़िए

नीतीश सरकार स्वाहा… हवन कर जीतन मांझी का दिल्ली में धरना, CM पर दलितों के अपमान का मढ़ा आरोप

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने धरना दिया। धरने को भाजपा का भी समर्थन मिला। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व नित्यानंद राय ने धरनास्थल पर पहुंचकर मांझी का समर्थन किया। इस दौरान नीतीश सरकार स्वाहा नाम से हवन भी किया गया। और आहूतियां दी गई। जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल हुए।अब पूरी खबर पढ़िए

महादलितों के बाद अतिपिछड़ों को साधने की कवायद, कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर जेडीयू की महारैली

पटना के वेटनरी कालेज मैदान में हाल ही भीम संवाद के ऐतिहासिक आयोजक के बाद जदयू अब इस मैदान पर अतिपिछड़ों की बड़ी रैली करने जा रहा है। 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर यह आयोजन होगा। इसमें राज्यभर से अतिपिछड़ा समाज के लोगों एकजुट किया जाएगा। यह जानकारी जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को जदयू कार्यालय में आयोजित बैठक में दी।अब पूरी खबर पढ़िए

कब होगी इंडिया गठबंधन की बैठक? लालू यादव ने किया खुलासा, पीएम मोदी पर कसा तंज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की बैठक 17 दिसंबर को होगी। मंगलवार को बक्सर के चक्की में एक निजी समारोह में शिरकत करने पहुंचे लालू यादव ने एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान मीडिया वालों ने जब उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल किए तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि यहां भी मोदी को ला दिए। हाल ही में पांच राज्यों के आए विधानसभा चुनाव परिणाम पर लालू ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।अब पूरी खबर पढ़िए

अब बिहार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, पटना में 13 दिसंबर से 600 कॉरपोरेट का जुटान, 12 देशों की 400 कंपनियां भी

बिहार की राजधानी पटना में 13 और 14 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है। इसमें 600 कंपनियां भाग लेंगीं। इसमें से 400 बाहर की हैं। 12 देशों की कंपनियों के प्रतिनिधि इसमें आ रहे हैं। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा ने यह जानकारी दी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरिक ने कहा कि ब्रिटानिया, गोदरेज, पतंजलि, फॉक्सकॉन, एएमडी, टाइगर एनालिस्ट, आईटीसी, अडानी, बांसबाड़ा टेक्सटाइल आदि भाग लेंगी।

बमबाजी और बवाल के बाद पटना कॉलेज के सभी हॉस्टल पर लटकेगा ताला, छात्रों को दी डेडलाइन

पटना विवि प्रशासन ने पटना कॉलेज के चारों छात्रावासों को अनिश्तिकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है। मंगलवार को विवि के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में यह आदेश दिया गया। सात दिसंबर को शाम पांच बजे तक सभी छात्रावासों को खाली कराकर सील कर देना है। छात्रों को कमरा खाली करने के लिए 48 घंटें का समय दिया गया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब पूरी खबर पढ़िए

पार्टी के लिए घर से बुलाकर ले गए दोस्त, फिर मिली युवक की गर्दन कटी लाश, हत्या से मचा हड़कंप

पटना सिटी में दोस्तों ने पार्टी के बहाने एक ठेला चालक को बुलाया और धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। घटना मंगलवार की रात नौ बजे खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ले में घटी। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 26 वर्षीय ठेला चालक संतोष कुमार के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनमएसी भेज दिया।अब पूरी खबर पढ़िए


मोतिहारी में जिम संचालक पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मोतिहारी शहर में जिम संचालक को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसकी पहचान नगर थाना इलाके के जमला गांव निवासी रोहित कुमार के तौर पर हुई है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने उसे 4 गोलियां मारी हैं। घटना उस वक्त की है जब वो जिम जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, पुरबिया एक्सप्रेस में लगी आग; यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में मंगलवार की देर शाम आग लग गई। ट्रेन को वैक्यूम किए जाने की वजह से सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से पहले आग लगी। ट्रेन के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचने पर आग की लपटें तेज हो गई। घबराए यात्री एस 4 बोगी के अंदर से सामान सहित कूदकर भागने लगे। इससे कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। अब पूरी खबर पढ़िए

तूफान ‘मिचौंग’ का हवाई सेवा पर असर, पटना टू चेन्नई की फ्लाइट रद्द, 14 उड़ानें हुईं लेट

तूफान मिचौंग का असर अब हवाई यातायात पर दिखने लगा है। पटना से चेन्नई आने-जाने वाली फ्लाइट मंगलवार को चक्रवाती तूफान के कारण रद्द रहीं। वहीं सात जोड़ी यानी 14 विमानों का आवागमन देरी से हुआ। जबकि संपूर्ण क्रांति, हमसफर, विक्रमशिला सहित आठ ट्रेन 20 से 3 घंटे तक विलंब रही। जिस कारण आवागमन करने वाले विमान और रेल दोनों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।अब पूरी खबर पढ़िए

तूफान ‘मिचौंग’ ने बदला बिहार का मौसम, 2 दिन बारिश के आसार, बेगूसराय में रिकॉर्डतोड़ वायु प्रदूषण

पटना सहित दक्षिण बिहार में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण दो दिनों तक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचौंग के दक्षिण आंध्र प्रदेश में टकराने के कारण उसके बाहरी क्लाउड का असर बिहार में पड़ा है। जिसका असर पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मंगलवार को देखा गया। इसी कारण मंगलवार को पटना में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान में दिनभर बादल छाएं रहे। वहीं वायु प्रदूषण के मामले में बेगूसराय टॉप पर पहुंच गया है। एक्यूआई 457 दर्ज किया गया। पूर्णिया और कटिहार के भी हालात खराब हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News