Bihar Top News Today: यूनिवर्सिटी के हॉलीडे कैलेंडर में बदलाव, किसान की हत्या कर आंख ले गए बदमाश,

4
Bihar Top News Today: यूनिवर्सिटी के हॉलीडे कैलेंडर में बदलाव, किसान की हत्या कर आंख ले गए बदमाश,

Bihar Top News Today: यूनिवर्सिटी के हॉलीडे कैलेंडर में बदलाव, किसान की हत्या कर आंख ले गए बदमाश,

Bihar Top News Today 16 Decmeber: बिहार की यूनिवर्सिटी और कॉलेज के हॉलीडे कैलेंडर में फिर संशोधन किया गया है। और महापुरुषों की जयंती की जिन 4 छुट्टियों की कटौती की थी। उन्हें फिर बहाल कर दिया है। अब 2024 में 93 छुट्टियां मिलेंगी। 21 जनवरी को झारखंड में सीएम नीतीश रैली करेंगे। वहीं वाराणसी रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है। मोतिहारी में किसान की हत्या के बाद बदमाश उसकी आंख निकाल ले गए। पटना मे ंगोल्ड लोन के नाम पर 3 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई है। राज्य में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। सबसे जहरीली पटना और पूर्णिया की हवा है। 16 दिसंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़ें।

महाबोधि मंदिर में दलाई लामा ने की पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

गया के महाबोधि मंदिर में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने विश्वशांति के लिए पूजा की। मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष सूत्तपात पाठ किया। वहीं धर्मगुरु दलाई लामा के दर्शन के लिए बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते दलाई लामा के महाबोधि मंदिर आगमन तक आम श्रद्धालुओं के प्रवेश रोक लगी रही। दलाई लामा कालचक्र मैदान में विशेष शैक्षणिक सत्र की अगुवाई करेंगे। जिसमें अध्यात्म, दर्शन और विज्ञान का संगम होगा। दलाई लामा के स्वागत के लिए बोधगया सज धज कर तैयार है

बिहार की यूनिवर्सिटी के हॉलीडे कैलेंडर में संशोधन, 2024 में मिलेंगी 93 छुट्टियां, महापुरुषों की जयंती पर रहेगी छुट्टी

राजभवन ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में वर्ष 2024 के लिए जारी छुट्टी कैलेंडर में संशोधन किया है। राज्यपाल सचिवालय की ओर से महज 24 घंटे बाद शुक्रवार को जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, सिखों के पहले गुरु श्रीगुरुनानक देव और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर वर्ष 2024 में भी छुट्टी रहेगी।अब पूरी खबर पढ़िए


नीतीश की झारखंड में जनसभा 21 जनवरी को ही होगी, बनारस रैली की नई तारीख जल्द आएगी : जेडीयू

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की झारखंड के रामगढ़ में अपने तय समय पर 21 जनवरी को ही होगी। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नीतीश की रैली की नई तारीख भी जल्द जारी की जाएगी। जेडीयू की ओर से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से अनुमति देने में आनाकानी करने पर सीएम नीतीश की बनारस रैली को सिर्फ स्थगित गया है। यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है।अब पूरी खबर पढ़िए

‘मुंह से कुछ वैसा निकल जाता तो…’,इन्वेस्टर्स समिट में नीतीश का भाषण नहीं होने पर सुशील मोदी का तंज

बीजेपी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के इन्वेस्टर्स समिट में भाषण नहीं देने पर तंज कसते हुए कहा कि दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भाषण क्यों नहीं किया ? 2 घंटे रहे परंतु एक शब्द नहीं कहा। निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए मुख्यमंत्री का उद्बोधन अनिवार्य था। परंतु उनके सलाहकारों ने बोलने से मना कर दिया क्योंकि फिर कहीं विधान मंडल में भाषण जैसा मुंह से कुछ न निकल जाए जिससे सरकार की फजीहत हो जाए। अब पूरी खबर पढ़िए

अभी लोकसभा चुनाव हो तो बिहार में बीजेपी का क्या होगा? सर्वे में इंडिया गठबंधन और एनडीए को इतनी सीटें

टाइम्स नाऊ-ईटीजी के ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर देश में आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। सर्वे के अनुसार राज्य की 40 सीटों में बीजेपी को 22 से 24 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है। बीजेपी बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की आरएलजेडी, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास, जीतनराम मांझी की HAM और पशुपति पारस की रालोजपा के साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ेगी। 2019 में बीजेपी ने जेडीयू के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय बीजेपी ने 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और सभी पर जीत दर्ज की थी। बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्षी दलों का सफाया कर दिया था।अब पूरी खबर पढ़िए

स्कूल के बजाय शिक्षा विभाग के दफ्तर में घूमती मिली शिक्षिका, हेडमास्टर और टीचर का वेतन कटा

औरंगाबाद जिले में एक शिक्षिका को स्कूल टाइम में शिक्षा विभाग के दफ्तर में घूमना महंगा पड़ गया। एसीएस केके पाठक के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारी ने महिला टीचर के साथ ही उस स्कूल के हेडमास्टर का भी वेतन बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका प्रीति कुमारी स्कूल में पढ़ाने के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के कार्यालय में घूमती हुई पाई गई थी। जब उससे पूछा गया तो उसने छुट्टी लेकर किसी काम से आने की बात कही। जांच में जानकारी गलत पाए जाने पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है।अब पूरी खबर पढ़िए

किसान की हत्या कर आंख निकाल ले गए बदमाश, सोते वक्त बेरहमी से मर्डर

मोतिहारी जिले में अपराधियों ने किसान नागेंद्र सहनी (45) की बेरहमी से हत्या कर दी है। नागेंद्र के सिर पर वार कर अपराधियों ने उसकी बायीं आंख निकाल ली । घटना थाना क्षेत्र के उझीलपुर गांव की गुरुवार रात की है। नागेंद्र घर से अलग आम के बागीचे में गोआस (मवेशी घर) बनाकर भैंस पालता था और बगीचे की रखवाली करता था।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार समेत 4 राज्यों में PLFI के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, पटना से सोनू पंडित गिरफ्तार

एनआईए ने नक्सलियों की तर्ज पर खड़े उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और दिल्ली में 23 ठिकानों पर छापेमारी की। इसी क्रम में पटना जिले के धनरुआ के पास मौजूद बहरी गांव में भी एनआईए की टीम पहुंची और यहां से सोनू उर्फ रमण कुमार उर्फ सोनू पंडित को गिरफ्तार किया। पहले केंद्रीय जांच टीम उनके घर पहुंची और लंबी पूछताछ की। इसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया। अब पूरी खबर पढ़िए


मोबाइल पर देखी फोटो, इशारा मिलते ही दाग दी गोलियां; 12 लाख की सुपारी देकर गैंगस्टर ‘छोटे सरकार’ का शूटआउट

पटना की दानापुर कोर्ट में हुए गैगंस्टर छोटे सरकार के शूटआउट के पीछे बाप-बेटा गिरोह के मनोज और माणिक का हाथ था। जिन्होने 12 लाख की सुपारी देकर विरोधी गैंग के अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को मौत के घाट उतरवा दिया। पकड़े गये अपराधियों ने शुरुआती पूछताछ में इस बात का खुलासा पुलिस के समक्ष किया है कि मनोज और उसके बेटे माणिक के इशारे पर ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।अब पूरी खबर पढ़िए

बैंक ऑफ इंडिया में गिरवी रखा नकली सोना, 82 ग्राहकों ने 3 करोड़ का लिया लोन, वैल्यूअर ने ऐसे खेला खेल

बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर करीब तीन करोड़ की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने शुक्रवार को बख्तियारपुर थाने में 82 गोल्ड लोन ग्राहकों और एक गोल्ड वैल्यूअर सुमित कुमार के विरुद्ध धोखधड़ी का लिखित शिकायत दर्ज कराई है।अब पूरी खबर पढ़िए

ठंड के दिखने लगे तेवर, 19 शहरों का गिरा पारा, नहीं सुधर रही पटना-पूर्णिया की हवा, एक्यूआई 400 पार

राज्य में ठंड अपने तेवर दिखाने लगी है। शुक्रवार को 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पछुआ हवाओं के चलते लोगों को कनकनी महसूस हो रही है। राजधानी पटना की हवा सबसे खराब है। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 425 पहुंच गया है। वहीं पूर्णिया भी पीछे नहीं है। यहां भी हवा जहरीली हो गई है। जहां एक्यूआई 419 है। इसके अलावा अररिया, भागलपुर, अररिया और मुजफ्फरपुर का भी AQI 350 के पार है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News