Bihar Top News Today: भोजपुर में तेंदुए के हमले में कई लोग घायल, सूर्य को अर्घ्य देकर चैती छठ पर्व का समापन h3>
Bihar Top News Today 15 April 2024: भोजपुर जिले के कोइलवर में तेंदुए के बधार में आने से दहशत फैल गई। तेंदुए ने खेतों में काम कर रहे कई लोगों को घायल कर दिया। चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का आज समापन हो गया, व्रतियों ने सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज पांच जिलों में चुनावी रैली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शेखपुरा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच चल रहे टकराव के बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एसीएस केके पाठक को आज अपने चैंबल में तलब किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं, वे गया और पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां करेंगे। मौसम विभाग ने बिहार में इस हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं। सोमवार 15 अप्रैल 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
तेजस्वी की आज पांच जिलों में चुनावी रैलियां, नीतीश भी शेखपुरा में करेंगे जनसभा
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियां और नेता जमकर प्रचार में लगे हैं। महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को पांच जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। औरंगाबाद, गया, जमुई, बांका और खगड़िया में जनसभाएं होनी हैं। हालांकि, सोमवार को उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा में रैली करके जमुई से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में वोट मांगेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
भोजपुर के बधार में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को घायल किया
जिले के के कोईलवर प्रखंड के सोनघाटा बधार में आए तेंदुआ को देख मची अफरातफरी। अहले पांच बजे ही दिखा खेतों में। गेहूं की कटनी कर रहे कई लोगों को किया घायल। लोगों ने कोईलवर सोन नदी की ओर से आने की बात बताई। धर्मपुर की एक महिला को गंभीर रूप से घायल किया तो वहीं स्थानीय बधार में कुछ लोगों को घायल किए जाने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
पीएम मोदी कल फिर बिहार दौरे पर, गया और पूर्णिया में करेंगे रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। वे गया और पूर्णिया में जनसभा करने वाले हैं। पीएम मोदी गया के गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशी हम संरक्षक एवं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली करेंगे। इसी दिन पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भी जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में उनकी जनसभा होगी। इससे पहले पीएम ने नवादा और जमुई में रैली की थी।
बीजेपी नेता संविधान क्यों बदलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी संविधान क्यों बदलना चाहती है। उन्होंने भाजपा नेताओं की छिपी मंशा पर भी सवाल उठाया। साथ ही, नवादा में चुनावी मंच पर बाबा साहब की जयंती मनाते वीडियो पोस्ट किए। सोमवार सुबह में सोशल मीडिया एक्स पर दिन पहले भारतीय संविधान के सृजनकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नवादा में केक काटकर धूम-धाम से मनाई एवं सभी को बधाई दी। पूरी खबर पढ़ें।
केके पाठक को राज्यपाल ने आज अपने चैंबर में तलब किया, अब क्या करेंगे शिक्षा विभाग के ACS?
बिहार में शिक्षा विभाग और राजभवन में जारी तनातनी के बीच अपर मुख्य सचिव केके पाठक को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज अपने चैंबर में तलब किया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इसको लेकर पाठक को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि नौ अप्रैल को राजभवन में कुलाधिपति की अध्यक्षता में सभी विश्वविद्यालयों (बीएएसयू और बीएयू को छोड़कर) के कुलपतियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें केके पाठक भी आमंत्रित थे। मगर वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे राज्यपाल नाराज हैं।
चैती छठ पर्व का समापन, व्रतियों ने उगते हुए सूरज को दिया अर्घ्य
लोक आस्था के पर्व चैती छठ का आज समापन हो गया। छठ व्रतियों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया। इस दौरान पटना समेत विभिन्न जिलों में स्थित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
बक्सर : चलती ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी झुलसे
जिले के कृष्णाब्रह्म थानांतर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर ढकाईच गांव के पास सोमवार अल सुबह एक चलती ट्रक में आग लगने से उसमें सवार चालक और खलासी सहित कुल तीन लोग झूलस गए। बाद में तीनों को पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों जख्मी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, कृष्णाब्रह्म पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News Today 15 April 2024: भोजपुर जिले के कोइलवर में तेंदुए के बधार में आने से दहशत फैल गई। तेंदुए ने खेतों में काम कर रहे कई लोगों को घायल कर दिया। चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का आज समापन हो गया, व्रतियों ने सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज पांच जिलों में चुनावी रैली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शेखपुरा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच चल रहे टकराव के बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एसीएस केके पाठक को आज अपने चैंबल में तलब किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं, वे गया और पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां करेंगे। मौसम विभाग ने बिहार में इस हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं। सोमवार 15 अप्रैल 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
तेजस्वी की आज पांच जिलों में चुनावी रैलियां, नीतीश भी शेखपुरा में करेंगे जनसभा
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियां और नेता जमकर प्रचार में लगे हैं। महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को पांच जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। औरंगाबाद, गया, जमुई, बांका और खगड़िया में जनसभाएं होनी हैं। हालांकि, सोमवार को उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा में रैली करके जमुई से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में वोट मांगेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
भोजपुर के बधार में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को घायल किया
जिले के के कोईलवर प्रखंड के सोनघाटा बधार में आए तेंदुआ को देख मची अफरातफरी। अहले पांच बजे ही दिखा खेतों में। गेहूं की कटनी कर रहे कई लोगों को किया घायल। लोगों ने कोईलवर सोन नदी की ओर से आने की बात बताई। धर्मपुर की एक महिला को गंभीर रूप से घायल किया तो वहीं स्थानीय बधार में कुछ लोगों को घायल किए जाने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
पीएम मोदी कल फिर बिहार दौरे पर, गया और पूर्णिया में करेंगे रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। वे गया और पूर्णिया में जनसभा करने वाले हैं। पीएम मोदी गया के गांधी मैदान में एनडीए प्रत्याशी हम संरक्षक एवं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली करेंगे। इसी दिन पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में भी जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में उनकी जनसभा होगी। इससे पहले पीएम ने नवादा और जमुई में रैली की थी।
बीजेपी नेता संविधान क्यों बदलना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी संविधान क्यों बदलना चाहती है। उन्होंने भाजपा नेताओं की छिपी मंशा पर भी सवाल उठाया। साथ ही, नवादा में चुनावी मंच पर बाबा साहब की जयंती मनाते वीडियो पोस्ट किए। सोमवार सुबह में सोशल मीडिया एक्स पर दिन पहले भारतीय संविधान के सृजनकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नवादा में केक काटकर धूम-धाम से मनाई एवं सभी को बधाई दी। पूरी खबर पढ़ें।
केके पाठक को राज्यपाल ने आज अपने चैंबर में तलब किया, अब क्या करेंगे शिक्षा विभाग के ACS?
बिहार में शिक्षा विभाग और राजभवन में जारी तनातनी के बीच अपर मुख्य सचिव केके पाठक को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज अपने चैंबर में तलब किया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इसको लेकर पाठक को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि नौ अप्रैल को राजभवन में कुलाधिपति की अध्यक्षता में सभी विश्वविद्यालयों (बीएएसयू और बीएयू को छोड़कर) के कुलपतियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें केके पाठक भी आमंत्रित थे। मगर वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे राज्यपाल नाराज हैं।
चैती छठ पर्व का समापन, व्रतियों ने उगते हुए सूरज को दिया अर्घ्य
लोक आस्था के पर्व चैती छठ का आज समापन हो गया। छठ व्रतियों ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर अपना 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया। इस दौरान पटना समेत विभिन्न जिलों में स्थित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
बक्सर : चलती ट्रक में लगी आग, चालक और खलासी झुलसे
जिले के कृष्णाब्रह्म थानांतर्गत पटना-बक्सर हाईवे पर ढकाईच गांव के पास सोमवार अल सुबह एक चलती ट्रक में आग लगने से उसमें सवार चालक और खलासी सहित कुल तीन लोग झूलस गए। बाद में तीनों को पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों जख्मी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल, कृष्णाब्रह्म पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।