Bihar Top News Today: भागलपुर में राहुल गांधी का रैली, कल कटिहार में शाह भरेंगे हुंकार, आरा में 25 लोगों की तबीयत बिगड़ी

8
Bihar Top News Today: भागलपुर में राहुल गांधी का रैली, कल कटिहार में शाह भरेंगे हुंकार, आरा में 25 लोगों की तबीयत बिगड़ी

Bihar Top News Today: भागलपुर में राहुल गांधी का रैली, कल कटिहार में शाह भरेंगे हुंकार, आरा में 25 लोगों की तबीयत बिगड़ी

Bihar Top News Today 20 April 2024: पीएम मोदी 26 अप्रैल को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर आ सकते हैं। और अररिया, मुंगेर में जनसभा कर सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री की रैली होती है। तो एक महीने में पीएम मोदी का ये चौथा बिहार दौर होगा। भागलपुर में आज राहुल गांधी की रैली है। जिसमें तेजस्वी, मुकेस सहनी समेत लेफ्ट के नेता शामिल रहेंगे। मुकेश सहनी की वीआईपी ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) लोकसभा सीट से डॉ राजेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।सारण कांग्रेस नेता और मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने  28 साल पहले हुई हत्या के मामले में कोर्ट से दोषी करार दिये गये। सजा पर 29 अप्रैल को सुनवााई है। बांका में बेखौफ बदमाशों ने एक ऑटो चालक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। आरा के भोजपुर में तिलक समारोह में मछली- चावल खाने के बाद एक ही परिवार के 25 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। 20 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए

एक महीने में बिहार के चौथे दौरे पर पीएम मोदी! मुंगेर-अररिया में कर सकते हैं चुनावी रैली

लोकसभा चुनाव के घमासान के बीच पीएम मोदी अप्रैल महीने में चौथी बार बिहार के दौरे पर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 26 अप्रैल को मुंगेर और अररिया में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी 21 यानी कल कटिहार में चुनावी रैली को संबोधि करेंगे। बिहार में वोटर्स को साधने और एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता जी-जान से जुट गए हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

राहुल गांधी की भागलपुर रैली आज, तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी, लेफ्ट के नेता शामिल होंगे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को भागलपुर आएंगे। वह सैंडिस कंपाउंड में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ महागठबंधन के अन्य दलों के नेता भी मंच साझा करेंगे। इसमें राजद नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी के मुकेश सहनी भी शामिल रहेंगे। यह जानकारी खुद प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दी। अब पूरी खबर पढ़िए

वीआईपी ने मोतिहारी से राजेश कुशवाहा को दिया टिकट, बीजेपी के राधामोहन सिंह से होगा मुकाबला

हागठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) लोकसभा सीट से डॉ राजेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि एनडीए से बीजेपी ने राधामोहन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं, जहां उनका मुकाबला राजेश कुशवाहा से होगा। छठे चरण के तहत पूर्वी चंपारण में 25 मई को मतदान होगा।अब पूरी खबर पढ़िए

हत्या मामले में पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह दोषी करार, 28 साल बाद आया फैसला; 29 अप्रैल को सजा का ऐलान

सारण कांग्रेस नेता व मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह 28 साल पहले हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को कोर्ट से दोषी करार दिये गये। हत्या के मामले में दो आरोपितों को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बरी कर दिया। सजा को लेकर 29 अप‌्रैल को सुनवाई होगी। दोषी करार देने के बाद पूर्व विधायक मंडल कारा छपरा भेज दिये गये। एमपी- एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश सुधीर कुमार सिन्हा ने पानापुर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आरोपित पूर्व विधायक पर भादवि की धारा 302, 364, 201 व 27 आर्म्स एक्ट में दोषी पाया है।अब पढ़िए पूरी खबर

हम एक ही हेलीकाप्टर से भाजपा की हवा टाइट कर दिए हैं; तेजस्वी बोले- NDA वाले 25 चॉपर उड़ा रहे

 डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि यह मामूली चुनाव नहीं है। यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। आज बिहार में भाजपाइयों की हवा टाइट कर दिये हैं। एनडीए के लोग 25-25 हेलीकॉप्टर लेकर घूम रहे हैं लेकिन अकेले हम एक हेलीकाप्टर लेकर घूम रहे हैं। हम हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिये है। वे पूर्णिया के जानकीनगर और बांका के चांदन में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। अब पढ़िए पूरी खबर

केके पाठक की बड़ी कार्रवाई, 67 बीईओ की सैलरी बंद करने का दिया आदेश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के 25  जिलों के 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीईओ) का वेतन भुगतान बंद करने का आदेश दिया है। इसको लेकर विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शुक्रवार को पत्र भेजा है। विभाग ने कहा है तत्काल इनका वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण पूछिए की कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का फोन ये क्यों नहीं रिसीव करते हैं। इन्हें बार-बार फोन करने पर भी ये पदाधिकारी बात नहीं करते हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

बेफिक्री, गुस्सा या गर्मी? पिछली बार के मुकाबले बिहार में 5 फीसदी कम मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शुक्रवार को चार सीटों (नवादा, औरंगाबाद, गया और जमुई) में मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के मुताबिक इस साल पिछली बार के मुकाबले 5 फीसदी कम वोट पड़े हैं। शाम 6 बजे तक चारों सीटों का कुल वोटिंग प्रतिशत 48.23 रहा, जो कि आधे से भी कम है। हालांकि, फाइनल वोटिंग प्रतिशत में हल्का उछाल आ सकता है। फिर भी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले यह 5 फीसदी कम है। नवादा में सबसे कम 41.50 फीसदी वोटिंग हुई।अब पढ़िए पूरी खबर

बांका में ऑटो ड्राइवर की गला रेतकर हत्या, विरोध में लोगों ने लगाया जाम 

बांका जिला के राजाओं थाना क्षेत्र के राजवाड़ा चौक के समय बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की सुबह करीब 3:00 बजे एक ऑटो चालक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मृतक ऑटो चालक विनोद कुमार(35) रजौन थाना क्षेत्र के ख़िरडीह  गांव का रहने वाला था। इधर हत्या की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग को रजवाड़ा के समीप जाम कर दिया।

आरा में तिलक समारोह में मछली-चावल खाने के बाद 25 लोगों की तबीयत बिगड़ी

आरा के भोजपुर के जगदीशपुर की हरदिया पंचायत के भोराही टोला के वार्ड नंबर 12 में तिलक में मछली- चावल खाने के बाद एक ही परिवार के 25 लोगों की तबीयत बिगड़ी। आरा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज । हरदिया पंचायत के भोरही टोला  निवासी विमल यादव के पुत्र अजय सिंह का तिलक था। 

नवादा में चुनाव ड्यूटी के दौरान सिपाही की गायब एसएलआर बरामद, बूथ के पास से बरामद

नवादा में मतदान के दौरान राजेबीघा में सिपाही की गायब हुई एसएलआर को पुलिस ने किया बरामद। बंदूक मतदान केंद्र के पास से बरामद हुई है।  इस मामले में एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ की बैठक थी। दरअसल पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की एसएलआर रायफल चोरी हो गई थी। रायफल में 20 राउंड गोलियां भी थीं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला पकरीबरावां थाना इलाके के मतदान केंद्र नंबर 234 का है। । लापरवाही बरतने वाले जवान को सस्पेंड कर दिया गया था।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News