Bihar Top News Today: पत्नी के साथ नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, लालू यादव ईडी दफ्तर नहीं गए

7
Bihar Top News Today: पत्नी के साथ नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, लालू यादव ईडी दफ्तर नहीं गए

Bihar Top News Today: पत्नी के साथ नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, लालू यादव ईडी दफ्तर नहीं गए

Bihar Top News Today 27 December: पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए, लैंड फॉर जॉब केस में उन्हें समन भेजा गया था। ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों के बीच पार्टी का कहना है कि नीतीश कुमार और जेडीयू अध्यक्ष में कोई खटास नहीं है। समस्तीपुर में शादी में डांस को लेकर बवाल हो गया, लड़की वालों ने बारातियों को पीट दिया जिसमें एक की मौत हो गई। पटना के मनेर में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर आरजेडी नेता ने हमला कर दिया, दारोगा की वर्दी फाड़ दी गई। नए साल से बिहार में मौसम बदलने की आशंका है, बारिश होने के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी होगी। बुधवार 27 दिसंबर 2023 को बिहार की बड़ी खबरें-

नीतीश से मिलने पहुंचे आनंद मोहन, पत्नी लवली भी साथ

पूर्व सांसद आनंद मोहन अपनी पत्नी एवं आरजेडी लीडर लवली आनंद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात पटना में सीएम आवास पर हुई है। इस मुलाकात के बाद बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। आनंद मोहन की पत्नी के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगे लालू यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में मिला था समन

लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, लालू बुधवार को ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए। ईडी ने आरजेडी सुप्रीमो को 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने का समन भेजा था। इससे पहले उनके बेटे एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी ईडी ने समन भेजकर 21 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया था। मगर वे भी ईडी दफ्तर में पेशी के लिए नहीं गए थे। पूरी खबर पढ़ें।

नीतीश और ललन के बीच खटास नहीं- जेडीयू मिनिस्टर

नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने जेडीयू में किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है। उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों को भी खारिज किया। एक चैनल से बातचीत में चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच किसी तरह की खटास नहीं है।

शादी में डांस को लेकर खून-खराबा; बारातियों को घेरकर पीटा, एक की मौत

समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान जमकर खून-खराबा हुआ। लड़की वालों ने पहले बारातियों को खाना खिलाया, फिर जब बारात लौटने लगी तो उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना पटोरी थाना क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में 4 जनवरी से बढ़ेगी ठंड, बारिश की भी चेतावनी

मौसम विभाग ने नए साल यानी 2 जनवरी से बिहार के अधिकतर हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। अगले सप्ताह तीन दिन तक राज्यभर में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे मौसम में परिवर्तन होगा। इसके बाद 4 जनवरी से ठंड में बढ़ोतरी का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें।

शादी में डांस को लेकर खून-खराबा; बारातियों को घेरकर पीटा, एक की मौत

समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान जमकर खून-खराबा हुआ। लड़की वालों ने पहले बारातियों को खाना खिलाया, फिर जब बारात लौटने लगी तो उन्हें घेरकर पीटना शुरू कर दिया। हमले में एक की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना पटोरी थाना क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में खोई जमीन पाने में जुटीं लेफ्ट पार्टियां, सीट शेयरिंग में लगाएंगे 2020 का फॉर्मूला

मिशन 2024 को लेकर वामदल यानी लेफ्ट पार्टियां उत्साहित हैं। सीपीआई, सीपीएम और सीपीआईएमएल याना भाकपा माले बिहार में अपनी खोई जमीन वापस पाने की जद्दोजहद कर रही हैं। बीते तीन सालों में राज्य में वामदलों की सक्रियता फिर से बढ़ी है। दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता ने उनकी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अब वाम दल फिर से अपनी खोई ताकत हासिल करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। वामदल आगामी लोकसभा चुनाव में अपने सहयोगी आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस से सीट शेयरिंग में 2020 वाला फॉर्मूला ही लगाएंगे। पूरी खबर पढ़ें।

मनेर में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा की वर्दी फाड़ी; पूर्व मुखिया का पति गिरफ्तार

पटना जिले में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पूर्व मुखिया के पति और उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि हमला करने वालों ने मनेर थाने के एसआई रंजीत कुमार यादव की वर्दी भी फाड़ दी। साथ ही पथराव कर पुलिस की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी जयकुमार निराला को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें।

बक्सर : नाली विवाद में चाचा-भतीजा के बीच चली गोली, एक घायल

जिले के इटाढ़ी के हरपुर जयपुर पंचायत के बरुणा गांव में मंगलवार रात नाली विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच गोली चल गई। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा हैं। चाचा के पैर में 3 गोलियां लगी हैं। घायल को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी-खरगे को बताई मन की बात, कहा- इतनी सीटें आरजेडी-जेडीयू से ले पार्टी

बिहार कांग्रेस के नेताओं ने अपने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सीट का बंटवारा जल्द करने पर जोर दिया है। साथ ही यह भी कहा कि पार्टी को गठबंधन के तहत दस सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। सीटें कौन सी होंगी, यह भी पार्टी को खुद तय करना चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News