Bihar Top News Today: ठंड में स्कूल खोलने पर सियासी बवाल, गणतंत्र दिवस को लेकर पटना में अलर्ट

7
Bihar Top News Today: ठंड में स्कूल खोलने पर सियासी बवाल, गणतंत्र दिवस को लेकर पटना में अलर्ट
Advertising
Advertising

Bihar Top News Today: ठंड में स्कूल खोलने पर सियासी बवाल, गणतंत्र दिवस को लेकर पटना में अलर्ट

ऐप पर पढ़ें

Advertising

Bihar Top News Today 25 January 2024: भीषण ठंड में स्कूल खोलने के शिक्षा विभाग के आदेश पर सियासी बवाल मचा है। मुजफ्फरपुर और लखीसराय में दो बच्चों की ठंड लगने से मौत हो जाने के बाद केके पाठक के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है। राजधानी में पुलिस अलर्ट पर है, गांधी मैदान की ओर जाने वाले रास्ते सील कर दिए गए हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस नेता उत्साहित हैं। सीमांचल में राहुल के आगमन और पूर्णिया रैली को लेकर बैठकों का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में आज भीषण शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है। गुरुवार 25 जनवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

RJD के मुस्लिम मंत्री बोले- श्रीराम देश का कल्याण करें

अयोध्या राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच नीतीश सरकार के मुस्लिम मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। लालू यादव की पार्टी राजद के नेता और आईटी विभाग के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा है कि देश में राम राज्य से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता। एक राम कथा के आयोजन में पहुंचे इसराइल मंसूरी ने भगवान श्री राम से देश का कल्याण करने की प्रार्थना की। उन्होंने यज्ञ में प्रसाद भी ग्रहण किया। पूरी खबर पढ़ें।

Advertising

स्कूल गए 12 साल के छात्र की ठंड लगने से मौत, केके पाठक के आदेश पर उठ रहे सवाल

मुजफ्फरपुर में स्कूल गए 12 साल के छात्र कुर्बान की ठंड लगने से मौत हो गई। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर अब सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने पिछले दिनों शीतलहर के चलते बंद किए गए आठवीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया था। बुधवार को जिले के बोचहां में छठी कक्षा के छात्र कुर्बान की ठंड लगने से मौत हो गई। शिक्षकों और अभिभावकों में अब एसीएस केके पाठक के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है। पूरी खबर पढ़ें।

चुनावी साल में नीतीश सरकार की घोषणा, अब हाईस्कूल और प्लस 2 में भी मुफ्त किताबें

चुनावी साल में नीतीश सरकार की एक के बाद एक घोषणा हो रही है। अब प्रारंभिक की तर्ज पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को मुफ्त में पाठ्यपुस्तक मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार को शिक्षा विभाग प्रस्ताव देगा। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) ने तैयारी कर ली है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बजट के लिए इसकी मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। सरकार का प्लान है कि इसे जल्द से जल्द लागू कर दिया जाए ताकि चुनावों में इसका फायदा मिले। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस पर काम शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ माह बचे हैं। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में शीतलहर का रेड अलर्ट, आज से और बिगड़ सकते हैं हालात

बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड से हालात और बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को 26 जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। मौसम विभाग ने सोमवार तक बिहार में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है। अगले पांच दिन बच्चों एवं बुजुर्ग लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है। लोगों से गर्म पेय पदार्थ का सेवन करने की हिदायत है। साथ ही कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त भी सावधानी बरतने को कहा गया है। पूरी खबर पढ़ें।

Advertising

राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर कांग्रेसियों ने ताकत झोक दी है। सीमांचल और कोसी के सात जिलों के नेताओं पर अधिक जिम्मेदारी है। हालांकि, भागलपुर, खगड़िया व मधुबनी से भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे। तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। 

पटना में गणतंत्र दिवस पर अलर्ट, ये रास्ते कल तक रहेंगे बंद

राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट पर हैं। गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को कई रास्ते आम वाहनों के लिए बंद रहेंगे। सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक वाहन नहीं चलेंगे। न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड पर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन सड़कों पर पार्किंग भी नहीं होगी। प्रतिबंधित मार्ग पर सिर्फ पासधारक और आपातकालीन वाहन ही आ-जा सकेंगे। यातायात पुलिस ने ये निर्देश जारी किए हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising