Bihar Top News: बेगूसराय में जिंदा जला पूरा परिवार, 4 की मौत, नए एमवी एक्ट के विरोध में बस-ऑटो की हड़ताल, प.चंपारण में डबल मर्डर

15
Bihar Top News: बेगूसराय में जिंदा जला पूरा परिवार, 4 की मौत, नए एमवी एक्ट के विरोध में बस-ऑटो की हड़ताल, प.चंपारण में डबल मर्डर

Bihar Top News: बेगूसराय में जिंदा जला पूरा परिवार, 4 की मौत, नए एमवी एक्ट के विरोध में बस-ऑटो की हड़ताल, प.चंपारण में डबल मर्डर

Bihar Top News 2 January: बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से झुलसकर एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए। जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। पश्चिमी चंपारण में पत्नी ने पत्नी समेत उसके दो प्रेमियों को मौत के घाट उतार दिया। भागलपुर में क्रूज पर न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुए हादसे में 2 साल का मासूम गंगा में चला गया। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक जारी है। जेडीयू कर्पूरी जयंती के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी। बिहार में आने वाले दिनों में शीतलहर की संभावना है। कोहरे के चलते पटना आने वाले एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां लेट चल रही हैं। वहीं तेजस एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से पहुंची। 2 जनवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए

एमवी एक्ट के विरोध में हड़ताल पर पटना के ऑटो वाले, यात्री हो रहे परेशान

केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करने के कारण पटना शहर के 80 परसेंट ऑटो चालक स्वतह हड़ताल पर चले गए हैं। जिस कारण यात्रियों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। ऑटो चालक द्वारा बिना घोषणा के अचानक हड़ताल कर दिया गया है। ऑटो संघ के सचिव नवीन मिश्रा ने बताया कि कई ऑटो चालक मनमानी कर रहे हैं। संघ को बिना सूचना दिए हड़ताल पर जाना उचित नहीं है।

बिहार में जिंदा जल गया पूरा परिवार, पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत, सोते वक्त भड़की आग

बेगूसराय में नए साल के पहले ही दिन एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घर में अचानक लगी आग में पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के नवटोलिया गांव की बताई जा रही है। घटना के वक्त पूरा परिवार फूस के घर में सो रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अब पूरी खबर पढ़िए

पत्नी का दो प्रेमियों के साथ चल रहा अफेयर, गुस्साए पति ने तीनों की कर दी हत्या, बोरे में मिली लाशें

पूर्वी चंपारण के सुगौली में प्रेम प्रसंग से नाराज पति ने पत्नी व उसके दो प्रेमियों की हत्या कर दी है। पति ने महिला व उसके एक प्रेमी की हत्या गला दबाकर नेपाल के नारायण घाट चितवन में कर शवों को बोरा में रखकर घर में छुपा दिया। मृतकों की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव डीह गांव निवासी अखिलेश प्रसाद की पत्नी स्मिता देवी व उसके प्रेमी फुलवरिया गांव निवासी ऋषभ कुमार के रूप में हुई है।अब पूरी खबर पढ़िए

क्रूज पर न्यू ईयर का जश्न; तभी हो गया हादसा, गंगा में गिरा 2 साल का मासूम, सदमे में परिवार

भागलपुर में रविवार की रात नए साल का जश्न मनाने के दौरान क्रूज से गंगा नदी में गिरे दो साल के बच्चे चीकू का अभी तक पता नहीं चल सका। सोमवार को दिन भर एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने बच्चे को खोजने की कोशिश पर उसका पता नहीं चल सका। मूल रूप से बांका के कटोरिया के रहने वाले मनीष यादव का चीकू छोटा बेटा है। बच्चा मुंदीचक स्थित अपने ननिहाल में रह रहा था। मनीष पटना में एजी ऑफिस में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

शिक्षकों की छुट्टी को लेकर सख्त हुए केके पाठक, जारी किया फरमान; सभी डीएम को लिखा लेटर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिलों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों के अवकाश लेने की मनोवृत्ति पर रोक लगाएं। एक साथ स्कूल में दस प्रतिशत से अधिक शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत नहीं किये जायें। इसे सुनिश्चत कराएं। जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से स्कूल के प्रधानाध्यापक को निर्देश दें कि वह एक साथ कई शिक्षकों को छुट्टी नहीं दें। इसको लेकर केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों और उप विकास आयुक्तों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है।अब पूरी खबर पढ़िए

आरजेडी विधायक के फिर बिगड़े बोल, कहा- हम हिंदू नहीं हैं; जेडीयू भड़की, बोली- कायर बहादुर रख लें नाम

आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के पोस्टर व बयान के बाद राजनीतिक क्षेत्रों में विवाद छिड़ गया। फतेह बहादुर सिंह ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के समीप एक पोस्टर लगाया है जिसमें ‘ मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का मार्ग’ अंकित किया गया है। वहीं जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद विधायक फतेह बहादुर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि  फतेह बहादुर का नाम के विपरित उनका आचरण है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपना नाम कायर बहादुर रख लें। अब पूरी खबर पढ़िए

कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं, केके पाठक का आदेश; सख्त कार्रवाई होगी

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक बार फिर भड़के हुए हैं। इस बार केके पाठक के निशाने पर ऐसे सरकारी शिक्षक हैं जो कोचिंग संस्थान में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों को पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसको लेकर केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है। केके पाठक ने यह भी कहा है कि कोचिंग में पढ़ाने के लिए शिक्षक स्कूल से छुट्टी के पहले ही चले जाते हैं, या छुट्टी ले ले ते हैं। इस पर कड़ी निगरानी की जरूरत है।अब पूरी खबर पढ़िए

मुंगेर में मर्डर, बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

गेर जिले के सफिया सराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रुख में अपराधियों ने बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर घायल हो गया। मृतक की पहचान बेलन बाजार कृष्णा रोड निवासी 45 वर्षीय सौरभ सुमन उर्फ अजीत यादव के रूप में हुई है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। जबकि घायल हसनगंज निवासी शैलेंद्र शर्मा भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। अब पूरी खबर पढ़िए


अररिया में मर्डर, चाकू से गोदकर युवक की हत्या; 10 दिन बाद नसीम की होने वाली थी शादी

अररिया जिले के जोगबनी थाना के मीरगंज में किस्त की राशि मांगने पर 22 वर्षीय युवक नसीम की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी गई। इस दौरान युवक के बड़े भाई कयामउद्दीन को भी हत्यारोपियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया। दोनों भाई मीरगंज निवासी शराफत के बेटे हैं। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची जोगबनी थाना की पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद करते हुए आरोपी युवक  मीरगंज निवासी  कैजुम (पिता-मो.जलील) को गिरफ्तार कर लिया। दस दिन बाद ही नसीम की शादी होने वाली थी।अब पूरी खबर पढ़िए


नए साल पर बन गया पर्यटकों का दिन, वीटीआर में दिखा बाघ, रिकॉर्डतोड़ पहुंचे सैलानी

नववर्ष का जश्न मनाने दो लाख से अधिक पर्यटक वीटीआर पहुंचे। वाल्मीकिनगर, गोबर्धना और मंगुराहा पर्यटन केंद्र पर पर्यटकों के लिए पूरी तैयारी की गई थी। वीटीआर में जंगल सफारी का बीते 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। अकेले वाल्मीकिनगर में 68 जंगल सफारी हुई। इधर, मंगुराहा वनक्षेत्र में जंगल सफारी के लिए पहुंचे नरकटियागंज के संजीव कुमार व उनके परिवार को बाघ दिखा। इससे वे लोग रोमांचित हो गये।अब पूरी खबर पढ़िए

कोहरे के आगे रेलवे बेबस ! रेंग रहीं दर्जनों रेल, लगातार 5 दिन तेजस समेत 12 ट्रेनें 9 घंटे से ज्यादा लेट

कोहरे की मार से तेजस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। सोमवार को भी रेल सेवाएं लेटलतीफ रही। पांच दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। पटना में लंबी दूरी की ट्रेनें पांच से साढ़े नौ घंटे की देरी से पहुंची। सोमवार को सबसे अधिक परेशानी महानंदा एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई, बीते तीन दिनों से यह ट्रेन 10 से 12 घंटे देरी से चल रही थी, इसलिए इसे रद्द करना पड़ा।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में अभी और सताएगी ठंड! कोहरे का भी सितम, 5 डिग्री गिरा पारा

तेज पछुआ की वजह से पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई है। इससे सुबह और शाम में ठंड बढ़ गई है। सबसे अधिक तापमान में गिरावट औरंगाबाद में दर्ज की गई, जहां रविवार की अपेक्षा सोमवार को 5.6 डिग्री पारा नीचे आया। डेहरी में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, धूप निकलने से पटना सहित कुछ शहरों का अधिकतम तापमान तेजी से ऊपर आया है।सबसे न्यूनतम तापमान कैमूर में 7.4 डिग्री दर्ज किया गया। 17 शहरों के अधिकतम तापमान में भी कमी आई है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News