Bihar Top News: बिहार में दूसरे चरण में 59.52% वोटिंग, तेजस्वी का बीजेपी पर तंज, बेटी के सामने मां-बाप ने किया सुसाइड h3>
Bihar Top News Today 27 April 2024: बिहार में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। 5 सीटों पर कुल 59.52% मतदान हुआ। जिसमें 11 बूथों पर मतदान बहिष्कार हुआ। सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर से नामांकन दाखिल कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि दो ही चरण में बीजेपी का 400 पार का नारा बंद हो गया है। पटना अग्निकांड के बाद राजधानी के सैकड़ों होटलों की जांच अग्निशमन विभाग ने की है। और कमियां मिलने पर नोटिस जारी किया है। वहीं अगले 4 दिनों तक बिहार में गर्मी का प्रचंड सितम जारी रहेगा। 27 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
11 बूथों पर बहिष्कार,71 शिकायतें; बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 59.52%
बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अमूमन शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान 11 बूथों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण में कुल 11 बूथों पर विभिन्न मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इनमें किशनगंज के अमौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-48,49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110, भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या -92 एवं 93 तथा बांका के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या- 192 शामिल हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
नीतीश के दावे को खड़गे ने किया खारिज, बोले- मेरे कारण बना INDIA गठबंधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए तैयार इंडिया गठबंधन को लवेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नया दावा किया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें वह लगातार कह रहे हैं कि उनके कारण है इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) का गठन हुआ। खड़गे ने कहा कै हि उनकी सलाह पर ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पहली बैठक बुलाई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दावा बेबुनियाद है कि इंडिया गठबंधन उन्होंने बनाया था।अब पूरी खबर पढ़िए
मल्लाह सिर्फ मछली नहीं मारता, MLA भी बना सकता है; मुकेश सहनी बोले- बिहार में निषादों से भेदभाव क्यों?
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी इन दिनों बिहार में इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने झंझारपुर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि हमारा संघर्ष लगातार जारी है। हमारे चार विधायक भी बने और हमने साबित किया कि मल्लाह सिर्फ मछली ही नहीं मारता बल्कि विधायक भी बना सकता है। सहनी ने कह कि हम वर्षों से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
दिल्ली कूच की तैयारी में 14 MLA, सांसद बनने पर इन सीटों पर उपचुनाव तय
विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ने के बाद राज्य के तेरह विधायक और एक विधानपार्षद संसद की सीढ़ी चढ़ने को आतुर हैं। दिल्ली कूच की तैयारी में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें से पांच की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। अन्य अपनी जीत के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सातों चरण में कोई न कोई विधायक या विधानपार्षद किस्मत आजमा रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
कितने अमीर हैं जेडीयू प्रत्याशी देवेंद्र चंद्र ठाकुर? सीतामढ़ी से दाखिल किया नामांकन
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 20 मई को होना है। इसको लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदय प्रत्याशी सह विप सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने चार सेट में नामांकन का आवेदन कलेक्ट्रेट में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय को सौंपा। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र सौंपा। इनमें विनोद साह व कृष्ण किशोर शामिल हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
दो चरणों में ही पीएम मोदी ने 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया, तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बीच ही पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया है। बता दें कि दूसरे चरण में शुक्रवार को पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर समेत बिहार की पांच सीटों पर मतदान हुआ। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अररिया और मुंगेर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।अब पूरी खबर पढ़िए
बेटी के सामने कलाई काटकर शिव जी को चढ़ाया खून, फिर दंपति ने की खुदकुशी
राजधानी फुलवारीशरीफ में आपसी कलह में एक दंपती ने खुदकुशी कर ली। दोनों ने पहले कलाई काट कर भोलेनाथ की तस्वीर पर खून चढ़ाया और फिर फंदे से लटकर जान दे दी। यह सारी घटना छह वर्ष की बेटी खामोश होकर देखती रही। बच्ची ने हिम्मत कर अपने पापा के मोबाइल से परिजनों को फोन लगाया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। अब पूरी खबर पढ़िए
पटना अग्निकांड के बाद सैकड़ों होटलों की जांच, नहीं दिखे पुख्ता इंतजाम
पटना जंक्शन स्थित पाल और अमृत होटल के मालिक ने वहां आग के बचाव के पुख्ता उपाय नहीं कर रखे थे। इसकी वजह से होटल में आग लगने से वहां ठहरे छह लोगों की असमय जान चली गई और दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हो गए। राजधानी में इसके अलावा भी 108 होटल हैं जिसके मालिक आग से बचाव के प्रति बेपरवाह हैं। अग्निशमन विभाग के निर्देश के मुताबिक वहां ना तो अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई है और ना ही बचाव के अन्य उपाय किए गए हैं। अग्निशमन विभाग ने उन होटल मालिकों को नोटिस जारी किया है।अब पूरी खबर पढ़िए
मुठभेड़ के आरोपी के खिलाफ 10 साल में गवाह पेश नहीं कर पाई पुलिस, कोर्ट ने किया बरी
पुलिस टीम पर गोली चलाने के आरोपित के खिलाफ पिछले दस वर्षों में पुलिस और अभियोजन एक भी गवाह कोर्ट में पेश नहीं कर सका। पटना सिविल कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार-2 ने गुरुवार को साक्ष्य के अभाव में आरोपित संजय राय उर्फ लक्ष्मण राय उर्फ राजू को हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के आरोप से बरी कर दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में अगले 4 दिनों तक लू की चेतावनी, 5 जिले हीट वेव के चपेट में
बिहार के अधिकतर जिले मौसम के तल्ख तेवर से हलकान हैं। अधिकतम पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। 30 अप्रैल तक मौसम के इस तेवर रहने के आसार हैं। सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के जिलों में दिखेगा। 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली पछुआ हवाओं के बीच तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी संभावित है। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। पटना का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पटना में हीट वेव की चेतावनी जारी की है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News Today 27 April 2024: बिहार में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। 5 सीटों पर कुल 59.52% मतदान हुआ। जिसमें 11 बूथों पर मतदान बहिष्कार हुआ। सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर से नामांकन दाखिल कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि दो ही चरण में बीजेपी का 400 पार का नारा बंद हो गया है। पटना अग्निकांड के बाद राजधानी के सैकड़ों होटलों की जांच अग्निशमन विभाग ने की है। और कमियां मिलने पर नोटिस जारी किया है। वहीं अगले 4 दिनों तक बिहार में गर्मी का प्रचंड सितम जारी रहेगा। 27 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
11 बूथों पर बहिष्कार,71 शिकायतें; बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग 59.52%
बिहार में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अमूमन शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान 11 बूथों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस चरण में कुल 11 बूथों पर विभिन्न मुद्दों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इनमें किशनगंज के अमौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-48,49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110, भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या -92 एवं 93 तथा बांका के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या- 192 शामिल हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
नीतीश के दावे को खड़गे ने किया खारिज, बोले- मेरे कारण बना INDIA गठबंधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए तैयार इंडिया गठबंधन को लवेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नया दावा किया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें वह लगातार कह रहे हैं कि उनके कारण है इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) का गठन हुआ। खड़गे ने कहा कै हि उनकी सलाह पर ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पहली बैठक बुलाई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दावा बेबुनियाद है कि इंडिया गठबंधन उन्होंने बनाया था।अब पूरी खबर पढ़िए
मल्लाह सिर्फ मछली नहीं मारता, MLA भी बना सकता है; मुकेश सहनी बोले- बिहार में निषादों से भेदभाव क्यों?
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी इन दिनों बिहार में इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने झंझारपुर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि हमारा संघर्ष लगातार जारी है। हमारे चार विधायक भी बने और हमने साबित किया कि मल्लाह सिर्फ मछली ही नहीं मारता बल्कि विधायक भी बना सकता है। सहनी ने कह कि हम वर्षों से लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
दिल्ली कूच की तैयारी में 14 MLA, सांसद बनने पर इन सीटों पर उपचुनाव तय
विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ने के बाद राज्य के तेरह विधायक और एक विधानपार्षद संसद की सीढ़ी चढ़ने को आतुर हैं। दिल्ली कूच की तैयारी में इनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें से पांच की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। अन्य अपनी जीत के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। सातों चरण में कोई न कोई विधायक या विधानपार्षद किस्मत आजमा रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
कितने अमीर हैं जेडीयू प्रत्याशी देवेंद्र चंद्र ठाकुर? सीतामढ़ी से दाखिल किया नामांकन
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सीतामढ़ी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 20 मई को होना है। इसको लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदय प्रत्याशी सह विप सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने चार सेट में नामांकन का आवेदन कलेक्ट्रेट में डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय को सौंपा। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र सौंपा। इनमें विनोद साह व कृष्ण किशोर शामिल हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
दो चरणों में ही पीएम मोदी ने 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया, तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बीच ही पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया है। बता दें कि दूसरे चरण में शुक्रवार को पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर समेत बिहार की पांच सीटों पर मतदान हुआ। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अररिया और मुंगेर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।अब पूरी खबर पढ़िए
बेटी के सामने कलाई काटकर शिव जी को चढ़ाया खून, फिर दंपति ने की खुदकुशी
राजधानी फुलवारीशरीफ में आपसी कलह में एक दंपती ने खुदकुशी कर ली। दोनों ने पहले कलाई काट कर भोलेनाथ की तस्वीर पर खून चढ़ाया और फिर फंदे से लटकर जान दे दी। यह सारी घटना छह वर्ष की बेटी खामोश होकर देखती रही। बच्ची ने हिम्मत कर अपने पापा के मोबाइल से परिजनों को फोन लगाया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। अब पूरी खबर पढ़िए
पटना अग्निकांड के बाद सैकड़ों होटलों की जांच, नहीं दिखे पुख्ता इंतजाम
पटना जंक्शन स्थित पाल और अमृत होटल के मालिक ने वहां आग के बचाव के पुख्ता उपाय नहीं कर रखे थे। इसकी वजह से होटल में आग लगने से वहां ठहरे छह लोगों की असमय जान चली गई और दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हो गए। राजधानी में इसके अलावा भी 108 होटल हैं जिसके मालिक आग से बचाव के प्रति बेपरवाह हैं। अग्निशमन विभाग के निर्देश के मुताबिक वहां ना तो अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई है और ना ही बचाव के अन्य उपाय किए गए हैं। अग्निशमन विभाग ने उन होटल मालिकों को नोटिस जारी किया है।अब पूरी खबर पढ़िए
मुठभेड़ के आरोपी के खिलाफ 10 साल में गवाह पेश नहीं कर पाई पुलिस, कोर्ट ने किया बरी
पुलिस टीम पर गोली चलाने के आरोपित के खिलाफ पिछले दस वर्षों में पुलिस और अभियोजन एक भी गवाह कोर्ट में पेश नहीं कर सका। पटना सिविल कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार-2 ने गुरुवार को साक्ष्य के अभाव में आरोपित संजय राय उर्फ लक्ष्मण राय उर्फ राजू को हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के आरोप से बरी कर दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में अगले 4 दिनों तक लू की चेतावनी, 5 जिले हीट वेव के चपेट में
बिहार के अधिकतर जिले मौसम के तल्ख तेवर से हलकान हैं। अधिकतम पारा 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। 30 अप्रैल तक मौसम के इस तेवर रहने के आसार हैं। सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के जिलों में दिखेगा। 20 से 30 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली पछुआ हवाओं के बीच तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी संभावित है। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। पटना का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 42.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पटना में हीट वेव की चेतावनी जारी की है।अब पूरी खबर पढ़िए