Bihar Top News: पुलिस टीम पर पथराव, 7 पुलिसवाले घायल, थानेदार-जमादार ने बेच दी जब्त शराब, आरा में डबल मर्डर h3>
Bihar Top News 24 December: 29 दिसंबर को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले सीएम नीतीश ने पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद से सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार समेत कई राज्यों में अपने प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस के मौजूदा बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को हटाकर मोहन प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है। पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया। जिसमें 7 महिला पुलिसकर्मी घायल हुई हैं। सीवान जिले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता की शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में पुलिस का गजब कारनामा देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने थाने में रखी जब्त शराब को ही धंधेबाजों को बेच दिया। जिसके बाद आईजी ने तत्कालीन थानेदार और जमादार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बिहार में ठंड के मौसम में भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। 24 दिसंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
आरा में डबल मर्डर, भोज के दौरान मारी गोली; बीजेपी दावा सच हो रहा?
आरा में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। पुरानी रंजिश का बदला भोज के दौरान लिया गया। एक व्यक्ति को टारगेट कर गोली मार दी गई। बदले में भाग रहे दूसरे शख्स को मृतक के परिजनों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना सहार थाना इलाके के गोढिया गांव की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी खुद कांड के जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय ने शनिवार को बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 आ गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
ललन सिंह के घर पहुंचे नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष बदलने की अटकलों के बीच सीएम ने बढ़ाया सियासी पारा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार शाम जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के आवास पर पहुंचे। इससे पहले सीएम आवास पर नीतीश, ललन और वित्त मंत्री विजय चौधरी की मुलाकात हुई। तीनों नेताओं के बीच पार्टी के मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद नीतीश कुमार जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को छोड़ने उनके घर गए। जेडीयू की 29 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की अटकलें तेज हैं। इस बीच सीएम नीतीश से उनकी मुलाकात पर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी, मोहन प्रकाश को मिली जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार समेत अन्य राज्यों में अपने प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस के मौजूदा बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह मोहन प्रकाश को यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। मोहन प्रकाश ने राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी। वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में बनाई गई पांच सदस्यीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर महिलाओं का पथराव, राजस्व अधिकारी समेत 7 महिला पुलिसकर्मी घायल
पटना शहर के बाढ़ प्रखंड की नवादा पंचायत अंतर्गत पासवान टोली इलाके में गैरमजरूआ जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर गये राजस्व पदाधिकारी पर बदसलूकी और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने ईंट से हमला कर दिया। इस घटना में राजस्व पदाधिकारी सहित सात महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घायलों में राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, पुलिसकर्मी शिवानी, अरुण, अनिल सिंह, वर्षा, सोनी, लूसी व सुनीता शामिल हैं। वहीं मौके पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।अब पूरी खबर पढ़िए
कोरोना के नए वैरियंट को लेकर अलर्ट, पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर रैंडम जांच के आदेश
कोरोना के नये वैरिएंट जेएन 1 की वजह से पीएमसीएच में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शहर के पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में एंटीजन किट से कोरोना जांच करने के बाद मरीजों को भर्ती किया जाएगा। शनिवार को पीएमसीएच प्रशासन द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया गया है। इसी तरह पटना एम्स, आईजीआईएमएस में ऑपरेशन से पहले व लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दिया गया है। उधर पटना एयरपोर्ट पर भी कोविड जांच टीम की तैनाती कर दी गई है। अब पूरी खबर पढ़िए
घर से लापता हुआ लॉ स्टूडेंट, अगले दिन पुल के पास मिली लाश, दोस्तों पर हत्या का आरोप
पटना के दानापुर में रूपसपुर पुलिस ने आरओबी के नीचे खटाल के पास हत्या कर फेंकी गई लॉ के छात्र का शव बरामद किया। मृतक के पॉकेट से मिले पर्स से उसकी पहचान नौबतपुर थाना के अभरनचक निवासी सूर्यकांत शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ टनटन के रूप में की गई। मृतक के दोनों हाथ टूटा हुआ था। शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे। सूचना पाकर पहुंचे परिजन ने हत्या कर शव फेंकने की बात कही।अब पूरी खबर पढ़िए
चमत्कार! मां और बच्चों के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई, लोग भी हैरान
पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर उस वक्त लोगों की सांस थम गई। जब विक्रमशिला ट्रेन में सवार होने के दौरान भीड़ की धक्कामुक्की में महिला अपने दो बच्चों के साथ पटरी पर गिर गई। इसके बाद अप विक्रमशिला एक्सप्रेय पटरी पर गिरे तीनों के ऊपर से गुजर गई। लेकिन तीनों का बाल भी बांका नहीं हुआ। हालांकि तीनों के चेहरे पर दहशत साफ तौर पर नजर आ रही थी। मौत उनके पास से गुजर गई।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार पुलिस का गजब कारनामा; थाने में रखी जब्त शराब को बेच दिया, थानेदार और जमादार बर्खास्त
शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का गजब कारनामा देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने थाने में रखी जब्त शराब को ही धंधेबाजों को बेच दिया। तिरहुत रेंज के आईजी ने इस पर एक्शन लेते हुए तत्कालीन थानेदार और जमादार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। थाने में रखी जब्त शराब नष्ट करने के बदले धंधेबाजों से बेचने के आरोपी वैशाली जिले के सराय थाने के तत्कालीन थानेदार विदुर कुमार और एएसआई मुनेश्वर कुमार को बर्खास्त किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में ओवैसी की पार्टी के नेता की हत्या, रेस्टोरेंट में घुसकर बदमाशों ने तीन गोलियां मारी
बिहार के सीवान जिले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता की शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात हुसैनगंज थाना इलाके के कुतुब छपरा की है। बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल को उनके ही रेस्टोरेंट पर गोली मार दी। अपराधियों ने जमाल पर दनादन तीन फायर किए, फिर मौके से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में जमाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। अब पूरी खबर पढ़िए
पटना-गया-डोभी फोरलेन पर फर्राटा भरेंगे वाहन, नितिन गडकरी 5 जनवरी को करेंगे लोकार्पण
पटना-गया-डोबी फोरलेन (एनएच-83) पर नए साल में वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री 5 जनवरी को इस हाइवे का लोकार्पण करेंगे। राज्य सड़क निर्माण विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि गडकरी बिहार में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें अमस-दरभंगा के बीच 230 किलोमीटर लंबे नियंत्रित एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी जाएगी। यह समारोह दरभंगा में आयोजित किए जाने की संभावना है।अब पूरी खबर पढ़िए
ठंड में उमस जैसे हालात! कई जिलों का चढ़ा पारा, क्रिसमस के बाद लौटेगी भीषण सर्दी
पटना सहित राज्य भर के न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक तापमान में बढ़ोतरी गया में दर्ज की गई, जहां 5.6 डिग्री तक न्यूनतम पारा ऊपर चढ़ा। 8.5 डिग्री के साथ राज्य भर में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में दर्ज किया गया। पटना में भी लोगों ने दिन में उमस महसूस की। रात में भी ठंड में तेजी से कमी आई। यहां न्यूनतम तापमान में 3.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन तापमान की स्थिति ऐसी ही रहेगी। इसमें कुछ जगहों पर आंशिक बढ़ोतरी संभावित है। इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी, जिससे क्रिसमस के बाद फिर से ठंड बढ़ने के आसार हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News 24 December: 29 दिसंबर को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले सीएम नीतीश ने पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद से सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार समेत कई राज्यों में अपने प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस के मौजूदा बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को हटाकर मोहन प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है। पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया। जिसमें 7 महिला पुलिसकर्मी घायल हुई हैं। सीवान जिले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता की शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में पुलिस का गजब कारनामा देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने थाने में रखी जब्त शराब को ही धंधेबाजों को बेच दिया। जिसके बाद आईजी ने तत्कालीन थानेदार और जमादार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बिहार में ठंड के मौसम में भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। 24 दिसंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
आरा में डबल मर्डर, भोज के दौरान मारी गोली; बीजेपी दावा सच हो रहा?
आरा में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। पुरानी रंजिश का बदला भोज के दौरान लिया गया। एक व्यक्ति को टारगेट कर गोली मार दी गई। बदले में भाग रहे दूसरे शख्स को मृतक के परिजनों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना सहार थाना इलाके के गोढिया गांव की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी खुद कांड के जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय ने शनिवार को बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 आ गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
ललन सिंह के घर पहुंचे नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष बदलने की अटकलों के बीच सीएम ने बढ़ाया सियासी पारा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार शाम जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के आवास पर पहुंचे। इससे पहले सीएम आवास पर नीतीश, ललन और वित्त मंत्री विजय चौधरी की मुलाकात हुई। तीनों नेताओं के बीच पार्टी के मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद नीतीश कुमार जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को छोड़ने उनके घर गए। जेडीयू की 29 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की अटकलें तेज हैं। इस बीच सीएम नीतीश से उनकी मुलाकात पर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी, मोहन प्रकाश को मिली जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बिहार समेत अन्य राज्यों में अपने प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस के मौजूदा बिहार प्रभारी भक्त चरण दास की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह मोहन प्रकाश को यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। मोहन प्रकाश ने राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी अहम जिम्मेदारी निभाई थी। वे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में बनाई गई पांच सदस्यीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर महिलाओं का पथराव, राजस्व अधिकारी समेत 7 महिला पुलिसकर्मी घायल
पटना शहर के बाढ़ प्रखंड की नवादा पंचायत अंतर्गत पासवान टोली इलाके में गैरमजरूआ जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर गये राजस्व पदाधिकारी पर बदसलूकी और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने ईंट से हमला कर दिया। इस घटना में राजस्व पदाधिकारी सहित सात महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घायलों में राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, पुलिसकर्मी शिवानी, अरुण, अनिल सिंह, वर्षा, सोनी, लूसी व सुनीता शामिल हैं। वहीं मौके पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।अब पूरी खबर पढ़िए
कोरोना के नए वैरियंट को लेकर अलर्ट, पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर रैंडम जांच के आदेश
कोरोना के नये वैरिएंट जेएन 1 की वजह से पीएमसीएच में सतर्कता बढ़ा दी गई है। शहर के पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में एंटीजन किट से कोरोना जांच करने के बाद मरीजों को भर्ती किया जाएगा। शनिवार को पीएमसीएच प्रशासन द्वारा इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया गया है। इसी तरह पटना एम्स, आईजीआईएमएस में ऑपरेशन से पहले व लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दिया गया है। उधर पटना एयरपोर्ट पर भी कोविड जांच टीम की तैनाती कर दी गई है। अब पूरी खबर पढ़िए
घर से लापता हुआ लॉ स्टूडेंट, अगले दिन पुल के पास मिली लाश, दोस्तों पर हत्या का आरोप
पटना के दानापुर में रूपसपुर पुलिस ने आरओबी के नीचे खटाल के पास हत्या कर फेंकी गई लॉ के छात्र का शव बरामद किया। मृतक के पॉकेट से मिले पर्स से उसकी पहचान नौबतपुर थाना के अभरनचक निवासी सूर्यकांत शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ टनटन के रूप में की गई। मृतक के दोनों हाथ टूटा हुआ था। शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान थे। सूचना पाकर पहुंचे परिजन ने हत्या कर शव फेंकने की बात कही।अब पूरी खबर पढ़िए
चमत्कार! मां और बच्चों के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, खरोंच तक नहीं आई, लोग भी हैरान
पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर उस वक्त लोगों की सांस थम गई। जब विक्रमशिला ट्रेन में सवार होने के दौरान भीड़ की धक्कामुक्की में महिला अपने दो बच्चों के साथ पटरी पर गिर गई। इसके बाद अप विक्रमशिला एक्सप्रेय पटरी पर गिरे तीनों के ऊपर से गुजर गई। लेकिन तीनों का बाल भी बांका नहीं हुआ। हालांकि तीनों के चेहरे पर दहशत साफ तौर पर नजर आ रही थी। मौत उनके पास से गुजर गई।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार पुलिस का गजब कारनामा; थाने में रखी जब्त शराब को बेच दिया, थानेदार और जमादार बर्खास्त
शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का गजब कारनामा देखने को मिला। पुलिसकर्मियों ने थाने में रखी जब्त शराब को ही धंधेबाजों को बेच दिया। तिरहुत रेंज के आईजी ने इस पर एक्शन लेते हुए तत्कालीन थानेदार और जमादार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। थाने में रखी जब्त शराब नष्ट करने के बदले धंधेबाजों से बेचने के आरोपी वैशाली जिले के सराय थाने के तत्कालीन थानेदार विदुर कुमार और एएसआई मुनेश्वर कुमार को बर्खास्त किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में ओवैसी की पार्टी के नेता की हत्या, रेस्टोरेंट में घुसकर बदमाशों ने तीन गोलियां मारी
बिहार के सीवान जिले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता की शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात हुसैनगंज थाना इलाके के कुतुब छपरा की है। बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल को उनके ही रेस्टोरेंट पर गोली मार दी। अपराधियों ने जमाल पर दनादन तीन फायर किए, फिर मौके से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में जमाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। अब पूरी खबर पढ़िए
पटना-गया-डोभी फोरलेन पर फर्राटा भरेंगे वाहन, नितिन गडकरी 5 जनवरी को करेंगे लोकार्पण
पटना-गया-डोबी फोरलेन (एनएच-83) पर नए साल में वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री 5 जनवरी को इस हाइवे का लोकार्पण करेंगे। राज्य सड़क निर्माण विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि गडकरी बिहार में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें अमस-दरभंगा के बीच 230 किलोमीटर लंबे नियंत्रित एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी जाएगी। यह समारोह दरभंगा में आयोजित किए जाने की संभावना है।अब पूरी खबर पढ़िए
ठंड में उमस जैसे हालात! कई जिलों का चढ़ा पारा, क्रिसमस के बाद लौटेगी भीषण सर्दी
पटना सहित राज्य भर के न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक तापमान में बढ़ोतरी गया में दर्ज की गई, जहां 5.6 डिग्री तक न्यूनतम पारा ऊपर चढ़ा। 8.5 डिग्री के साथ राज्य भर में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में दर्ज किया गया। पटना में भी लोगों ने दिन में उमस महसूस की। रात में भी ठंड में तेजी से कमी आई। यहां न्यूनतम तापमान में 3.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन तापमान की स्थिति ऐसी ही रहेगी। इसमें कुछ जगहों पर आंशिक बढ़ोतरी संभावित है। इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी, जिससे क्रिसमस के बाद फिर से ठंड बढ़ने के आसार हैं। अब पूरी खबर पढ़िए